गोरखपुर
गोरखपुर के गोरखनाथ एवं शाहपुर में लॉकडाउन
राजेश श्रीवास्तव गोरखपुर

गोरखपुर में करोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने दिनांक 21 जुलाई 2020 प्रातः से से 27 जुलाई 2020 प्रातः तक लाख डाउन घोषित कर दिया है यह गोरखपुर के गोरखनाथ तथा शाहपुर थाने के परिक्षेत्र में लागू रहेगा करो ना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के कारण चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेलवे हॉस्पिटल सदर हॉस्पिटल टीवी हॉस्पिटल में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है आज से गोरखपुर स्थित एम्स मैं ओपीडी शुरू हो गई है यह ओपीडी टेलिफोनिक होगी जिसमें AIIMS OPD से लिए का निर्धारित समय पर ओपीडी के डॉक्टर फोन करके मरीजों की समस्या बीमारी का निदान करेंगे यदि आवश्यक हुआ तो मरीज को एम्स हॉस्पिटल में बुलाकर इलाज करेंगे इसके अलावा गोरखपुर के आसपास के जिले कुशीनगर देवरिया बस्ती महाराजगंज सिद्धार्थनगर आजमगढ़ बलिया में मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण हॉस्पिटल में भर्ती करने एवं इलाज में समस्या पैदा हो रही है गोरखपुर में होटल को भी होम को रनटाइम के रूप में उपयोग की अनुमति दी गई है आज उत्तर प्रदेश सरकार ने घर पर होम करंट टाइम होने की भी अनुमति दे दी है जिससे लोग अधिक से अधिक संख्या में जांच करा कर घर पर ही करो ना का इलाज करा सकेंगे जहां तक यह पाया गया है की करोना से बचाव का जनसाधारण उपाय मास्क का प्रयोग हम तो राजपूत दूरी बनाए रखना है तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना हाथ धोते रहना इत्यादि प्रमुख है एवं करोना से बचाव के लिए काढ़ा में अदरक नींबू तुलसी गिलोय का पत्ता नीम का पत्ता काली मिर्च लवग के साथ दालचिनी एवं मुलेठी का अधिक से अधिक प्रयोग करें पूर्वांचल शुरू से मलेरिया मस्तिक ज्वर जापानी इंसेफेलाइटिस इत्यादि बीमारियों का गढ़ रहा है जिसके कारण यहां के लोग इन पदार्थों का प्रयोग हमेशा करते आए हैं