गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश के छठवें कोरोना पॉजिटिव मंत्री

स्वयं ट्वीट कर दी जानकारी, संपर्क में आये लोगों से की जांच कराने और क्वारंटाइन होने की अपील
भारत भूषण विश्वकर्मा
भोपाल । कोरोना संक्रमण से पीड़ित भाजपा मंत्रियों की फेहरिस्त में अब दिग्गज भाजपा नेता गोपाल भार्गव का नाम भी जुड़ गया है, इसकी जानकारी गोपाल भार्गव ने स्वयं ट्वीट कर दी । ट्विटर पर जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि वे चिकित्सकों की सलाह पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं । हालांकि उन्होंने सर्दी, खांसी बुखार या किसी लक्षण के न होने की बात भी ट्विटर पर जारी वीडियो में कही । वहीं ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि “मैंने अपना तथा अपने परिवार और नज़दीकी स्टाफ़ का covid टेस्ट, एंटीजन टेस्ट किट के माध्यम से कराया है जिसमें मेरी शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव आई है डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ । आप सभी से विनम्र निवेदन है कि विगत एक सप्ताह में मेरे सपर्क में आये हुए सभी साथीगण होम क्वारनटाईन हो जाए तथा अपनी जाँच कराएँ | जल्द ही स्वस्थ होकर आप सभी की सेवा हेतु आपके बीच पुन: उपस्थित होउंगा |” आपको बता दें कि गोपाल भार्गव से पहले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, और मुख्यमंत्री शिवराज भी कोरोना संक्रमण के दंश से पीड़ित हो चुके हैं, वहीं मंत्रियों की बात की जाए तो रामखिलावन पटेल, मोहन यादव, विश्वास सारंग, अरविंद भदौरिया और तुलसी सिलावट कोरोना संक्रमण की जद में आये थे ।