अच्छे लोग किस्मत से मिलते है हमें हमेशा परोपकार की भावना रखकर ही काम करना चाहिए !

तीर्थ यात्रा से लोटे 63 वर्षीय ज्योतिषी से मिलने पहुँचे कथा व्यास -राम जाने
अमित सेन
इंदौर शहर के सुप्रसिद्ध ज्योतिषी 63 वर्षीय मोहनलाल अध्यापक तीर्थ यात्रा करके लौटे तो श्री राम कथा व्यास राम जाने महराज ताजपुर उज्जैन से उनका सम्मान करने के लिए इंदौर पहुंचे राम जाने ने बताया कि सरल और सहज स्वभाव के धनी ज्योतिष मोहनलाल को मैं भी अपना मार्गदर्शक एवं आदर्श मानता हूं क्योंकि वह सामाजिक एवं धार्मिक काम में रुचि लेकर अपनी ज्योतिषी विद्या से हमेशा लोगों की भलाई का काम करते हैं मोहनलाल ज्योतिषी के साथ-साथ शासकीय अध्यापक भी रहे हैं उनके पढ़ाये हुए कई छात्र आज बहुत अच्छे पद पर कार्यरत हैं सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने अपनी बेटी, जिया, जो कि *दीदी मा*,के नाम से जानी जाती हैं उनको भी ज्योतिष विद्या का ज्ञान दिया जो कि धार धामनोद क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता है एवं अपने पिता से प्राप्त ज्योतिष विद्या से लोगों की समस्या का निराकरण करती है महाराज रामजाने ने हमारे संवाददाता को बताया कि जीवन में अच्छे लोग और अच्छे समय का महत्व समझना चाहिए, क्योंकि समय और अच्छे व्यक्ति यह दोनों जीवन से निकल जाने के बाद सिर्फ पछतावा रहता है इसलिए मनुष्य जन्म सार्थक करने के लिए हमेशा परोपकार की भावना रखकर कार्य करना चाहिए!