इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

गोल्डन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल की मनमानी…

इंदौर शिरपुर छोटा बांगड़दा रोड सुविधि नगर में गोल्डन एकेडमी इंग्लिश मीडियम स्कूल है जहां पर एक पीड़ित परिवार के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं उनका यह आरोप है कि बहुत टाइम से उनको बच्चों के रिजल्ट नहीं दिए जा रहे हैं और नहीं बच्चों को स्कूल में जाने दिया जा रहा है उस चीज को लेकर आज बच्चों की मां स्कूल संचालक से मिली तो उन्होंने उनको फटकार कर भगा दिया पीड़ित का यह कहना है कि हम जब जाते हैं वह हमें ऐसे ही भगा देते हैं और कहते हैं कि आप कहीं भी चले जाओ थाने रिपोर्ट लिखाने चले जाओ मैं रिजल्ट नहीं दे रहा हूं और पीड़ित ने यह भी बताया है कि हमसे कहते हैं कि तुम मुसलमानों की औकात नहीं है पढ़ाने की हमें ऐसा कह कर जलील करते हैं पीड़ित ने यह भी बताया है कि हमने कह दिया कि हमारे बच्चों की टी सी दे दीजिए हम नहीं पढ़ा रहे हमारे बच्चों को तो संचालक टी सी भी नहीं देते हैं और साथ ही धमकाते हैं कि आपसे जो बने वह करिए पीड़ित परिवार का आरोप है कि हमने लॉकडाउन में भी पूरी फीस जमा करी है जबकि पढ़ाई नहीं हुई बच्चों की उसके बावजूद भी हमारे को परेशान करा जा रहा है पीड़ित परिवार प्रशासन से न्याय की मदद मांगता है जबकि उनके घर के 4 बच्चे वहां पढ़ते हैं अब यह परिवार प्रशासन से उम्मीद करता है कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: