व्यापार

रिकॉर्ड तेजी के साथ सोना -चाँदी अपना इतिहास बनाते हुए

कोरोना संक्रमण काल में सर्राफा बाजार भी आंकड़ों में पीछे नहीं

चांदी की चमक, चांद की चांदनी की तरह चकाचौंध कर रही

अनुभव अवस्थी सब एडिटर प्रत्यंचा

कोरोना संक्रमण के कारण निवेशकों का भरोसा अब शेयर बाजार में कमजोर हो रहा है और वे सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि सर्राफा बाजार में सोने का भाव लगातार उछल रहा है। सोने का भाव लगातार अपने रेकॉर्ड को छू रहा है। आज बाजार में सोने का भाव 53844 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गया है । जो कि अपने रिकॉर्ड पर है ।
कभी किसी ने सोंचा भी नहीं होगा कि देश में आर्थिक संकट की घड़ी में सोना इतना मंहगा हो सकता है

आज MCX पर दोपहर 3 बजे तक अगस्त डिलिवरी वाला सोना और भी मंहगा हो सकता है । कारोबार के दौरान यह 53844 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था। कल वृहस्पतिवार को सोना अपने 53138 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। आज शुक्रवार को सुबह सोना 53526 के स्तर पर खुला और 53844 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा।सोने का आज का न्यूनतम स्तर 53503 रुपये है।
MCX पर सुबह के 9.15 बजे अगस्त डिलिवरी वाला सोना 412 रुपये की तेजी के साथ पर ट्रेड कर रहा है। वहीं अक्टूबर माह की डिलिवरी वाला सोना 437 रुपये की तेजी के साथ से ट्रेड कर रहा है।
दूसरी तरफ चांदी भी अपनी चांदनी चमक से चौंकाने वाली कीमत पर आ गई । चांदी की कीमत 63600 के पार पहुंच गई।
गुरुवार को चांदी 62670 पर बंद होने के बाद यह आज सुबह 63344 पर खुली थी। अब तक के कारोबार के दौरान यह 63728 के अपने ऊंचे स्तर तक पहुंची है। कोरोना संकट काल में अमेरिका की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के बाद लोग अब सुरक्षित निवेश की तरफ रुख कर रहे हैं। जुलाई के अंतिम हफ्ते के शुरुआत में सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था , पर अब इसमें लगातार तेजी देखी जा रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि दीपावली तक सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 56 हजार तक के आंकड़ों को भी छू सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना जल्द ही 2000 डॉलर के आंकड़े को भी छू सकता है।
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के कारण हुई आर्थिक समस्या से डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से गुरुवार को सोने की कीमत में तेजी बढ़ना बताया जा रहा है । दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 118 रुपये बढ़ गई लेकिन चांदी की कीमत में प्रति किलोग्राम 2384 रुपये की गिरावट आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 53,860 रुपये पहुंच गया। चांदी 64,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
जिस तरह इस बार आर्थिक मंदी के दौर में सर्राफा बाजार में तेजी आई है वह मध्ययम वर्गीय लोगों को परेशान करने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: