गोल्ड कॉईन सेवा ट्रस्ट का, सीड बॉल प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न…







रविवार 22 मई सुबह 10 बजे गोल्ड कॉईन सेवा ट्रस्ट के नेतृत्व में गिरनार फाउण्डेशन और आशय संस्था के साथ तृतीय सीड बाॅल निर्माण कार्यशाला का आयोजन आर आर कैट स्थित सुखनिवास बस्ती में आयोजित की गई। जिसमें बस्ती के 40-50 किशोर एवम नन्हे-मुन्हे बच्चों को सीड बाॅल का महत्व एवं सीड बाॅल निर्माण करना दिनेश मानधन्या एवम नरेंद्र सोलंकी द्वारा सिखाया गया।
बच्चो द्वारा लगभग 850 से 900 सीड बाॅल का निर्माण किया गया।
बच्चों के साथ खेल खेल में ये बेहतरीन कार्यशाला आयोजित की गई ।
गोल्ड काइन सेवा ट्रस्ट इंदौर, द्वारा बुजुर्ग बेसहारा व्यक्तियों की सेवा के लिए अपने समर्पण के लिए गोल्ड कॉइन जाना जाता है, इनका समर्पण कुछ इस तरह है इंदौर के अंदर हर बुजुर्ग की मुस्कान गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट हैं।
आपको भी अपने समूह कालोनी या बगीचे में सीड बॉल प्रशिक्षण कार्यशाला लगवाने के लिए गोल्ड काइन सेवा ट्रस्ट इंदौर पर 6262 9 6262 6 पर संपर्क कर सकते है ।