अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) की जनरल मीटिंग महेंद्रगढ़ में सम्पन्न

महेन्द्रगढ़ (श्रीराम इंदौरिया): अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि0) जिला महेन्द्रगढ़ (हरियाणा) की जनरल मीटिंग रेवाड़ी रोड़ पर की गई. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पुनीत शास्त्री ने की. बैठक में वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार कौशिक ने कहा कि जिला महेन्द्रगढ़ के 10वीं व 12वीं की परीक्षा में ब्राह्मण समाज के जिन बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, उनको सम्मानित किया जायेगा. जिन बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, वे बच्चे अनाथ गौशाला निजामपुर रोड़ पर परिषद के जिला प्रभारी अनिल भारद्वाज को अपनी फोटो व डाक्यूमेंट्स दिनांक 6 अगस्त 2020, गुरुवार तक जमा करवायें. प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पुनीत शास्त्री ने परिषद के अधिक से अधिक सदस्य बनाने का निवेदन किया. जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) एडवोकेट बबीता गौड़ ने ब्राह्मण एकता दिवस के उपलक्ष्य में उपस्थित सदस्यों को बधाई दी व मुंह मीठा करवाया. परिषद में आए नये सदस्य पवन मुद्गल का परिचय करवाया गया. मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पुनीत शास्त्री, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार कौशिक, सह प्रभारी अनिल भारद्वाज, जिला प्रधान नवीन वशिष्ठ, जिलाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) एडवोकेट बबीता गौड़, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष मोहन लाल शर्मा, जिला युवा उपाध्यक्ष सुनिल शर्मा , वरिष्ठ सदस्य पवन शुक्ला, पवन शर्मा, पवन मुद्गल आदि उपस्थित रहे.