गरोठ पुलिस मिली बड़ी सफलता,

06 किलो अफीम के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
01 आरोपी मौके से फरार
चन्दन गौड़
गरोठ – सिद्धार्थ चौधरी , पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर के निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ परिवहन रोकथाम एवं धरपकड़ अभियान के तहत गोपालसिंह चौहान , थाना प्रभारी गरोठ के कुशल नेतृत्व में दिनांक 20.09.2020 को मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की बजाज प्लेटिना मो0सा0 जो राजस्थान पासिंग है जिसके नंबर कटे हुए है से अवैध मादक पदार्थ अफीम लेकर ग्राम कोटडाखुर्द तरफ से पोलाडूंगर महादेव मंदिर होता हुआ दूधाखेड़ी माता मंदिर के पास किसी बाहरी तस्कर को देने जाने वाला है। मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए गोपालसिंह चौहान , थाना प्रभारी गरोठ के निर्देशन में एक पुलिस टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गये रास्ते तरफ रवाना की गई, जो पोलाडूंगर महादेव मंदिर के पास आम रोड मोड के सामने आड में सउनि गेंदालाल पलासिया व पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की गई तोे कुछ ही देर में मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये का व्यक्ति काले रंग की राजस्थान पासिंग बजाज प्लेटिना पर बैठा हुआ आता हुआ दिखा जिसके पीछे एक और व्यक्ति बैठा हुआ था जिसे पुलिस टीम द्वारा ईशारा देकर रोका गया तो मो0सा0 के पीछे बैठा हुआ व्यक्ति मो0सा0 से कूदकर भाग निकला तथा मो0सा0 चालक पकडा गया व उसकी तलाशी ली गई तो उक्त व्यक्ति के गोद में मो0सा0 के आगे रखे थैले के अंदर 06 किलो अफीम थैली सहित होना पाई गई, जो उक्त व्यक्ति का नाम व पता पूछते अपना नाम कालूराम पिता बापुलाल किर उम्र 43 साल नि0 ग्राम राजगढ थाना मिसरोली जिला झालावाड राजस्थान को होना बताया तथा भागे गये व्यक्ति का नाम सुरेश पिता मदनलाल किर नि0 ग्राम झिकडिया थाना मिसरोली जिला झालावाड राजस्थान का होना बताया। जो आरोपी कालूराम पिता बापुलाल किर उम्र 43 साल नि0 ग्राम राजगढ थाना मिसरोली जिला झालावाड राजस्थान को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से 06 किलो अवैध अफीम मय बजाज प्लेटिना के जप्त कर थाना वापसी पर अप0क्र0 349/2020 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया तथा भागे गये आरोपी सुरेश पिता मदनलाल किर नि0 ग्राम झिकडिया थाना मिसरोली जिला झालावाड राजस्थान की तलाश करते घर व गांव से फरार होना पाया गया, जिसकी तलाश व विवेचना जारी है।