शराब तस्करों के विरूद्ध गरोठ पुलिस की कार्यवाही


1 आरोपी गिरफ्तार
चंदन गौड़
गरोठ – म0प्र0 शासन के द्वारा दिये गये निर्देशानुसार संपूर्ण म.प्र. में गुण्डों एवं माफियाओं, चिट फंड फ्राड्स, भू-माफिया, रेत माफिया, ड्रग माफिया, शराब माफिया एवं सूद माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान आँपरेशन ’’माफिया’’ संचालित किया जा रहा हैं। उक्त तारतम्य में जिला मन्दसौर में अभियान के तहत् शराब माफिया के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये थाना गरोठ के द्वारा राॅयल क्लासिक व्हिस्की की कुल 13 पेटियां जिनमें 180 एमएल के कुल 624 पैकेट कुल 112.32 बल्क लीटर शराब कीमती 43,680 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त सफेद रंग की मारूति सुजुकी स्विफ्ट कार भी की गई जप्त। गरोठ- भानपुरा रोड बर्डिया इस्तमुरार फण्टे पर वाहन चैकिंग के दौरान भवानीमण्डी तरफ से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार आती दिखाई दी जो पुलिस को देखकर रिवर्स कर पलटाने लगा जिस पर संदेह होने पर हमराही फोर्स की मदद से जाकर रोका व उक्त कार के ड्रायवर से नाम पता पुछते बमुश्कील उसने अपना नाम उमरावसिंह पिता रामसिंह सौंधिया राजपूत उम्र 31 साल निवासी नई आबादी दादावाडी सुवासरा थाना सुवासरा का होना बताया जिससे रात्रि में भवानीमण्डी तरफ से आने का कारण पुछते कोई सही उत्तर नही दिया बाद पीछे की सीट पर चैक करते सफेद रंग के पुस्टे के कार्टुन की पेटियाँ रखी दिखाई दी जिनको फोर्स की मदद से चैक करते पेटीयो में अन्दर प्लास्टिक कोडेट नीला रंग का वाटर प्रुफ पैकेट जिस पर आरएमएल (राजस्थान निर्मित मदिरा)48-48 पैकेट भरे पाये गये जो कुल 13 पेटी में 180 उस के 624 पैकेट सील बन्द जिनमें 112.32 बल्क लीटर भरी होकर कुल कीमती 43680/- रूपए की होना पाई एवं मारूती सुजुकी स्वीफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 एचई 6743 को जप्त किया जाकर मौके से आरोपी उमराव सिंह पिता रामसिंह सौंधिया राजपूत को गिरफ्तार किया जाकर थाना गरोठ पर अपराध क्रमांक 55/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।