प्रत्यंचामध्य प्रदेशशहडोल

एनएसयूआई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि पर गांधी पाठशाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया

मयूरदीप मिश्रा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 74वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एनएसयूआई प्रदेश सचिव हेमंत शर्मा के नेतृत्व में शा. नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुढ़ार के प्रांगण में स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी की पाठशाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे उपस्थित छात्र-छात्राओं को गांधी जी की विचारधाराओं से अवगत कराया गया।

हेमंत शर्मा ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को एकता, समानता तथा मानवता का पाठ पढ़ाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की विचारधारा और सत्य-अहिंसा व सहिष्णुता का संदेश देशवासियों का युगों-युगों तक मार्गदर्शन करता रहेगा। महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को एकता, समानता तथा मानवता का महान संदेश दिया है। उनका यह संदेश पूरी मानव जाति के कल्याण के लिए आज भी प्रासंगिक है। महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे। उन्होंने इसी को हथियार बनाकर देश को आजादी दिलाने सहित पूरे समाज में समरसता भी कायम किया। गांधी जी ने स्वतंत्रता के आंदोलनकारियों सहित समाज की एकता और उसे एक सूत्र में पिरोने के लिए अछूतोंद्धार तथा नारी उत्थान जैसे महत्वपूर्ण विषयों का संदेश दिया। बापू ने आज मानवता, प्रेम और भाईचारा का संदेश दिया, वह आज भी प्रासंगिक है। वर्तमान दौर में गांधी जी की विचारधारा को खंडित करने की कोशिश हो रही है।

हेमंत शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए लड़ाई लड़ने का संकल्प लेने की जरूरत है। देश की एकता, उन्नति और विकास के लिए जरूरी है कि हम सब नफरत से दूर रहे। उन्होंने युवाओं से वैमनस्यता एवं अलगाव की भावना को दूर रहने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में राहुल पनिका, सोमू सिंह, सुभाष पाठक, किशन पाल, निखिल सेन, अमर नारायणी, सहित अनेकों एनएसयूआई के सदस्य व छात्रगण मौजूद थे।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: