पीलीभीत

विधानसभा प्रभारी से लेकर बूथ अध्यक्ष तक सभी एक्टिव मोड में।

अनुभव अवस्थी

जैसे-जैसे जिन विधानसभा क्षेत्र में मतदान की तारीखें नजदीक आ रही है । वहां के दलों के चुनाव पर्यवेक्षक और नगर अध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी अपनी जिम्मेदारी और रणनीति पर चर्चा लगातार सम्पर्क कर रही है। अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को जागरूक कर मतदान करने के लिए लगातार बैठकें आयोजित कर रही हैं। विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक बूथ स्तर तक पहुंच कर वहां के कार्यकर्ताओं को और ज्यादा उत्साहित कर पूरी निष्ठा के साथ मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रही हैं।

विधानसभा चुनाव प्रभारी अपने अपने दिए गए विधानसभा क्षेत्र में पहुंच कर वहां की रणनीति तैयार करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। नगर कार्यकारिणी से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। तथा उन्हें मार्गदर्शन कर आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं, जिससे उनके विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान हो सके।

आज 130 विधानसभा चुनाव क्षेत्र बीसलपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रचारक संजीव मोहन अग्रवाल ने नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता के साथ किसान मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आगे की रणनीति तैयार की। किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि उनकी टीम मतदाताओं से संपर्क कर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर रही है।

नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम तथा वह स्वंय समस्त मोर्चा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लेते हैं और आगे की रणनीति तैयार कर मतदाताओं से संपर्क कर क्षेत्र में प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील कर संपर्क कर रहे हैं। प्रत्येक पदाधिकारी इस समय अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है । तथा मतदाताओं से संपर्क कर रहा है।

नगर कार्यालय पर आयोजित बैठक में उपस्थित विधानसभा चुनाव प्रभारी जिला मंत्री संजीव मोहन अग्रवाल, नगर अध्यक्ष सौरभ गुप्ता, महामंत्री हरिराम कृष्ण गुप्ता, किसान मोर्चा के नगर अध्यक्ष संदीप मिश्रा, राजीव पाठक,शिवम सक्सेना, सत्यम शुक्ला, प्रेम गिरि, सर्वेश कुमार, शिव शंकर, प्रेम निवास, राजेश कुमार, प्रवेश वर्मा समेत अन्य लोगों ने चुनाव से संबंधित चर्चा कर रणनीति तैयार की।

Tags

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: