गरोठप्रत्यंचामध्य प्रदेश
कोरोना कर्फ्यू का पालन नही करने पर चार दुकानें सील

चंदन गौड़ गरोठ ।
नगर के चार दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन ने दुकानें सील करने की कार्यवाही की जाकर दुकानों को सील किया गया ।
प्रशासन को जानकारी मिली थी की कुछ दुकानदार लाक डाउन का पालन नहीं कर आधा शटर खोलकर सामान बेच रहे हैं जिस पर स्थानीय प्रशासन की टीम थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय तहसीलदार नागेश पवार नायब तहसीलदार पंकज जाट ने दोपहर 12 बजे के करीब प्रशासनिक अधिकारी की टीम ने मोके
पर पहुंच कर जनता दुध डेरी तथा उसके समीप किराने दो दुकानें कुल चार दुकानों का पंचनामा बनाया गया तथा दुकानों को सील कर दिया।
ओर दुकानदारों को होम डिलीवरी करने की सलाह दी गई ।
अधिकारियों के द्वारा कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी जा रही है ।
और नियमों का पालन नहीं वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है ।