नकली नोट छापते चार गिरफ्तार

• 100-100 रूपए के नकली नोट 25200 रू बरामद
गरोठ। शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी गरोठ ने बताया गुरुवार को ग्राम खडावदा में भ्रमण के दौरान मुखबीर की सूचना पर पंचायत के आगे नदी वाले रास्ते पर दो व्यक्ति कचरूलाल व शरीफ को पकड़ा ओरोपीयो की तलाशी लेने पर कचरूलाल की जेब से एक –एक सीरीयल के कई नोट थे जिनकी गिनती करने पर 6300 रूपए के नकली नोट निकले तथा शरीफ की तलाशी लेने पर उसकी जैब से 100 रुपये के नोट की गड्डी निकली जिसको चैक करते एक –एक सीरीयल के कई नोट थे जिनकी गिनती करने पर 5300 रूपए मिले दोनो से पुछताछ पर अपने साथी मंगल बागरी व ईश्वर मेघवाल अनिल चौहान ने मिलकर नकली नोट प्रिन्ट कर बाजार में चलाए। दोनो आरोपीयो को गिरफ्तार आरोपी की निशादेही से मंगल के घर से मंगल व ईश्वर मेघवाल के मिलने पर उनके कब्जे से EPSON कम्पनी का रंगीन प्रिन्टर तथा दोनो की तलाशी पर मंगल की जेब से 100 रुपये के नोट की गड्डी निकली जिसको चैक करते एक –एक सीरीयल के कई नोट थे जिनकी गिनती करने पर 7000 रूपए मिले तथा ईश्वर मेघवाल तलाशी लेते ईश्वर के जैब से 100 रुपये के नोट की गड्डी निकली जिसको चैक करते एक –एक सीरीयल के कई नोट थे जिनकी गिनती करने पर 6600 रूपए मिले जो उक्त राशी को विधिवत जप्त किया गया तथा आरोपीयो को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।