उत्तर प्रदेश में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या

अनुभव अवस्थी
उत्तर प्रदेश के बागपत में खूनी वारदात
उत्तर प्रदेश के बागपत में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की बदमाशों ने गोली मारकर की हत्या कर दी है । बताया जा रहा है कि संजय खोखर मॉर्निंग वॉक पर अपने खेत के लिए निकले थे, उसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार कर बेरहमी से हत्या कर दी।
बागपत के छपरौली थाना क्षेत्र में दिन निकलते ही हुई इस वारदात से सभी खौफ में हैं । बताया जा रहा है कि संजय खोखर मंगलवार सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे । उसी दौरान उन पर घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन्हें अपना निशाना बनाया । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची ।
इस घटना को लेकर स्थानीय और बीजेपी से जुड़े लोगों ने पुलिस प्रशासन से कानून-व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए । हालांकि अभी हत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है । पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है ।

बता दें कि हत्या की वारदात थाना छपरोली क्षेत्र की है, जहां बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय खोखर रोज की तरह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे । मॉर्निंग वॉक से घर लौटते वक्त बाइक सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ एक के बाद एक फायर चला दिये । इसमें संजय खोखर को दो फायर लगे , और मौके पर ही उन्होंने दम तोड दिया।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष संजय खोकर की मृत्यु पर गहरा शोक जताया है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय खोकर के शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है । मुख्यमंत्री ने इस मामले में जांच कर दोषियों के खिलाफ 24 घंटे में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में जवाबदेही भी तय की जाए