मंदसौर जिले के 14 थानों में ‘‘ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क‘‘ का गठन

चंदन गौड़
मंदसौर-
प्रदेश के 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन माननीय न्यायाधिपति प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 31 मार्च 2021 को सांय 16ः30 बजे एन.आई.सी के माध्यम से किया जाना निर्धारित हुआ है। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला मंदसौर के 14 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। जिसका प्रचार-प्रसार जिला स्तर एवं थाना स्तर पर किया जा रहा है।
उद्घाटन के समय एन.आई.सी कक्ष में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर, अ0अ0पु0(ग्रामीण) मंदसौर, उप पुलिस अधीक्षक, महिला अपराध प्रकोष्ठ मंदसौर(नोडल अधिकारी ऊर्जा महिला डेस्क), महिला बाल विकास अधिकारी, जिला विधिक सहायता अधिकरी मंदसौर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, संचालक वन स्टाॅप सेंटर मदंसौर, जिला बाल संरक्षण/बाल कन्याण अधिकारी, बाल कल्याण समिति के सदस्य, संचालक अपना घर एवं स्थानीय एन.जी.ओ. के सदस्य जो महिला क्षेत्र में काम कर रहे है, उपस्थित रहेंगे।
जिन थानों पर ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया जाना है, वेब लिंक के माध्यम से उद्घाटन समारोह से जुडे रहेंगे। थाना स्तर पर भी स्थानीय अधिकारियों, आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ताओं को भी थाने पर उपस्थित रखने का प्रयास किया जावेगा। साइबर सेल मंदसौर द्वारा ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क वाले थानों की सूचि तथा फोटोग्राफ सोशन मीडिया पर अपलोड कर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है
कोविड- 19 महामारी की संख्या में विगत दिनों मे हा रही बढ़ोतरी को दृष्टीगत रखते हुए उपरोक्त कार्यावाही की जावेगी।