आगामी विधानसभा उपचुनाव 2020 को लेकर कलेक्टर जिला मंदसौर एवं पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा अंतर्राज्यीय बाॅर्डर मीटिंग की गई

चंदन गौड़
मंदसौर जिले में विधानसभा उपचुनाव प्रस्तावित है जिसको मद्देनजर रखते हुये दिनांक 14.09.2020 को मंदसौर जिले के सीमावर्ती जिले झालावाड (राजस्थान) में श्री एन.गोहेन, कलेक्टर जिला झालावाड, डाॅ. किरणसिंह कंग,पुलिस अधीक्षक झालावाड, श्री मनोज पुष्प, कलेक्टर जिला मंदसौर, श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर तथा श्री अवधेष कुमार शर्मा,कलेक्टर जिला आगर,श्री राकेश कुमार सगर,पुलिस अधीक्षक,जिला आगर-मालवा, कमल मौर्य,अति.पुलिस अधीक्षक,जिला आगर, संबंधित एस.डी.एम./एस.डी.ओ.पी. थाना प्रभारी,जिला आबकारी अधिकारी के मध्य अंतर्राज्यीय बाॅर्डर मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें निम्नानुसार कार्यवाही की गईः-
अंतर्राज्यीय बाॅर्डर सील करने हेतु नाकाबंदी प्लान, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने ,अवैध शराब पकड़ने तथा फरार अपराधियों की धरपकड़ करने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही ऐसे अपराधी जो म.प्र. के मंदसौर जिले में अपराध करके राजस्थान में छुपे हो या फिर राजस्थान के ऐसे अपराधी जो मंदसौर जिले की सीमा में हो या यही के निवासी हो, उनकी धरपकड किये जाने हेतु चर्चा की गई।
सुवासरा विधानसभा क्रमांकः-226 से झालावाड जिले के 04 थाने मिसरौली, गंगधार, पगारिया और डग लगे है, जिससे 27 मतदान केन्द्र सीमावर्ती है। अंतर्राज्यीय मादक पदार्थो की तस्करी, शराब परिवहन एवं बदमाशो के मूवमेंट पर प्रभावी कार्यवाही करने पर चर्चा की गई। सूचनाओं का आदान-प्रदान करने हेतु एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जाकर सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर तथा मंदसौर जिले के स्थायी, फरारी एवं गिरफ्तारी वारंटियों की सूची आदान-प्रदान की गई।