प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

जागरूकता हेतु पंचायत द्वारा स्वच्छता रथ के साथ रैली निकालकर दिया सन्देश

चंदन गौड़

मन्दसौर। मल्हारगढ जनपद के ग्राम पंचायत बूढा में बुधवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमे एस डी एम रोशनी पाटीदार द्वारा हरि झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया , वही जिले में लगातार डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुवे डेंगू बीमारी पर काबू पाने के लिए क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया गया । ग्राम पंचायत द्वारा पूरे बूढा नगर में दवाई छिड़काव कराया गया विशेष जागरूकता अभियान में साफ सफाई भी करवाई गई वही इस अवसर पर जागरूकता अभियान व रैली में डेंगू वायरल से बचने हेतु जारी पेम्पलेट का वितरण भी किया गया ।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी रोशनी पाटीदार , तहसीलदार वंदना हरित, ए ई स्वाति कांसोट ,पंचायत खंड अधिकारी संजय यति ,सरपंच मुन्नीबाई सुरेश पंवार , सरपंच६ प्रतिनिधि सुरेश पंवार , पी सी ओ रामलाल परिहार,उपयंत्री राजेन्द्र पोरवाल , सचिव विष्णु पाटीदार ,पटवारी मूलचंद पाटीदार ,सहायक सचिव राकेश गुप्ता , कन्हैयालाल दांगी प्रधानाचार्य ,स्वच्छ भारत मिशन से – रमेशचंद्र पंवार , विजय गोस्वामी ,श्यामलाल सहित , भवानीशंकर ,गोपालदास बैरागी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ,आशा कार्यकर्ता सहीत जनप्रतिनिधि व सभी जागरूक ग्रामीण स्वच्छता रैली में उपस्थित थे ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: