एस्कलेपियस फाउंडेशन फीड द नीडी के तहत 500 जरूरतमंदो को बांटे भोजन के पैकेट
भारत भूषण भोपाल ब्यूरो

भोपाल। जिस प्रकार से देश में कोरोना वायरस कोहराम मचाए हुआ है। ऐसे संकट में लोगों को दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है। कहीं हॉस्पिटल तो कहीं झुग्गी बस्ती तो कहीं रैन बसेरा में ऐसे ही हालात पैदा हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में कोविड-19 महामारी की विषम परिस्थितियों के चलते एस्कलेपियस फाउंडेशन फ्रीड द नीडी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक भोजन की व्यवस्था पहुंचे। इसलिए संस्था के ही मिस्टर योगेश सेन, सुनील रजक, जयकुमार रजक, राधेश्याम मीणा, राहुल नागर, अमित पाल, अंकुश मालवीय, अरुण, श्रवन, अंकित नामदेव, डॉक्टर जयप्रकाश लववंशी, सुरेश सेन, कपिल मालवीय, सतीश आदि ने सक्रियता से बुुुधवा को 500 जरूरतमंद लोगों को भोजन केे पैैैकेट बांटे। संस्था से जुड़े योगेश सेन ने बताया कि हमारी संस्था AWPL द्वारा देश एवं प्रदेश के कई जिलों में जरूरतमंदों तक लगातार भोजन पहुंचाया जा रहा है। इसके बुधवार को भोपाल में भोजन के 300 पैकेट, औबेदुल्लागंज में 100 पैकेट तथा मंडीदीप में 100 पैकेट वितरित किये गये। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य एक जगह एक दिन में 500 लोगों को खाना खिलाया जाए। ऐसे ही हर शहर में प्रतिदिन भोजन का वितरण चल रहा है और हम लगातार प्रयास कर रहे हैं, ऐसी विपत्ति के समय मैं कोई भूखा न सोये। श्री सेन ने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना भी करते हैं कि जल्द ही इस घातक बीमारी से देश एवं प्रदेश मुक्त हो। हमारी संस्था बीमारी और बेरोजगारी मुक्त भारत बनाने के लिए प्रयासरत है।