कोरोना में भी 1 हजार लोगों को रोज पहुंचा रहे भोजन

- शौम्यश्री निःशुल्क किचन और भोपाल यूथ वारियर्स का हौंसला बढ़ा रहा लोगों की हिम्मत
भारत भूषण
भोपाल। एक तरफ जब कोरोना की दूसरी के बाद तीसरी लहर आने की चेतावनी डॉक्टरों द्वारा दी जा रही है तो दूसरी तरफ राजधानी भोपाल में कुछ ऐसे कोरोना वॉरियर्स भी हैं जिनके सेवा भाव और हिम्मत ने कोविड से ग्रसित मरीजों और उनके परिजनों को इस महामारी से लड़ने की ताकत दे रही है। अपने जान की परवाह न कर कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करते हुए यह युवा इस आपदा में भी मिसाल बने हुए हैं। शौम्यश्री निःशुल्क किचिन और भोपाल यूथ वारियर्स द्वारा शहर में प्रतिदिन 1 हजार लोगों को निःशुल्क भोजन पैकेट दिए जा रहे हैं। इस कार्य में उनकी टीम कोविड नियमों का पालन करते हुए खुद ही किचन में भोजन तैयार कर रही है। इसके साथ ही भोपाल यूथ वॉरियर्स के टीम मेम्बर्स प्लाज्मा और ब्लड भी लोगों को उपलब्ध करवा रहे हैं। कोरोनाकाल के दौरान इस पुनीत कार्य में जुटी टीम में अमित भदौरिया, राहुल रघुवंशी, आदित्य दुबे, श्रीकांत अग्रवाल, प्रशांत यादव, रंजीत सिंह, अरुण मीणा, राहुल सोलंकी, केके पयासी, विकास यादव और संतोष जी शामिल हैं।