प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
फर्जी चिकित्सक डॉ.जगदीश राठौर पर एफआईआर दर्ज कर, सामग्री जप्त की

मन्दसौर –सीतामऊ एसडीएम संदीप शिवा, स्वास्थय विभाग ओर पुलिस विभाग ने सँयुक्त रूप से कार्यवाही कर पतलासी गांव में गंभीर मरीजो को भर्ती कर रहे डॉक्टर को पकड़ा। बहुत गंभीर मरीजो का इलाज कर चुका था डॉक्टर। संभावित कोविड मरीजो का इलाज भी कर चुका है। मध्यप्रदेश आयुर्वेद अधिनियम सहीत लोक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया। फर्जी चिकित्सक डॉ जगदीश राठौर ने घर पर अस्पताल खोल रखा था। चिकित्सीय सामग्री जप्त कर एफआईआर दर्ज की गई।