प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाने के संबंध में सख्ती से कराए पालन – वित्त मंत्री देवड़ा


●कल से बाजार शाम 6 बजे तक रहेगा खुला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति में हुआ निर्णय

●शनिवार को भी बाजार रहेगा खुला, वित्त मंत्री देवड़ा ने ऑनलाइन माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक ली

चंदन गौड़
मन्दसौर | वित्त वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा ने ऑनलाइन माध्यम से जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक ली। बैठक के दौरान मंत्री देवड़ा द्वारा निर्देश प्रदान किए गए कि कल 11 जून शुक्रवार से बाजार शाम को 6 बजे तक खुला रहेंगे। शाम 6 बजे के पश्चात बाजार बंद हो जाएगा। अब बाजार शनिवार के दिन भी खुला रहेगा। बाजार सिर्फ रविवार के दिन ही बंद रहेगा। उन्होंने प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि बाजार में मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंस के संबंध में सख्ती से पालन कराए जाए। मास्क न लगाने पर चालानी कार्यवाही की जाए। इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाए कि पालन कड़ाई से हो। जिम, मोल, सिनेमाघर शासन स्तर से प्रतिबंध है। शासन स्तर से प्रतिबंध खुलने के पश्चात ही जिले में भी इनके खुलने पर विचार किया जाएगा।
कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा कहा गया कि बाल कल्याण के लिए सीडीपीओ के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जितने भी बच्चे हैं। उनकी फाइल तैयार कराई जा रही है। सभी को मदद मिले इसके लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें घर पहुंच सेवा प्रदान की जाएगी। अच्छे स्कूल में एडमिशन मिले इसके लिए भी लगातार कोशिश जारी है। ऐसे बच्चों के लिए राशन की लगातार समीक्षा भी की जा रही है। उन्होंने कहा की कोविड से किसी की मृत्यु हुई हो तो ऐसे व्यक्ति के परिवार वाले आवेदन एसडीएम या संबंधित तहसीलदार के कार्यालय को जमा करें। जिससे उस प्रकरण पर समय पर विचार विमर्श किया जा सके। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी, मंदसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़, कलेक्टर मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: