प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

वित्त मंत्री देवड़ा ने किया दलौदा कृष्णा कोविड सेंटर का निरिक्षण

ब्लाक स्तरीय क्राइसेस समिति की बैठक ली और दिए आवश्यक निर्देश

चंदन गौड़
मंदसौर – वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के मंत्री जगदीश देवड़ा ने दलौदा पहुँचकर वहाँ संचालित हो रहे कृष्णा कोविड सेंटर का निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए उन्होंने कहा कि अब जिले में ऑक्सीजन को लेकर कोई समस्या नहीं है आगामी 15 दिवस के अंदर जिले में आक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जाएंगे। तथा चलना भी प्रारंभ हो जाएगा। जिससे ऑक्सीजन को लेकर भी कोई समस्या नहीं रहेगी। आने वाली थर्ड लेयर के संबंध में भी सभी को तैयारी रखना चाहिए तथा प्रशासन भी इस तरफ विशेष ध्यान दें। रोको टोको अभियान लगातार चलने दे एवं इसको और सख्ती से लागू किया जाए।

ब्लाक स्तरीय क्राइसेस मैनेजमेंट की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जिला, ब्लाक व ग्रामीण स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की समितियां बनाई गई हैं तथा समित समय-समय पर बैठक भी आयोजित कर रही हैं। जिसका सुखद परिणाम यह रहा कि अब मरीजों की संख्या लगातार दिनों दिन कम मिल रही है। यही प्रक्रिया हमें आगे भी निरंतर रखना है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए इस तरह के प्रयास की नितांत आवश्यकता है। ग्रामीण स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट समितियां अपने स्तर से बैठक लेकर गांव में कैसे संक्रमण को इस पर निर्णय ले। कोरना कर्फ्यू को 1 जून के पश्चात किस तरह से धीरे-धीरे खोलना है। इस संबंध में भी ग्रामीण स्तर पर समितियां निर्णय लेकर अपने निर्णय को जिला स्तर पर प्रदान करें। जिससे उनके सुझाव अनुसार निर्णय लिया जाए। इस दौरान विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर मनोज पुष्प, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी, एसडीएम बिहारी सिंह, जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, नानालाल अटोलिया, सभी जनप्रतिनिधि सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: