जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले सर्वमंगला चिटफण्ड कम्पनी के पचास हजार के इनामी

तीन डायरेक्टर, दो मैनेजर चढ़े कोतवाली पुलिस के हत्थे
- करोड़ो रूपये जमा कराकर हो गये थे फरार, पूर्व में दस आरोपियों को किया गया था गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता
मोहित दुबे
वैढ़न,सिंगरौली। अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कम समय में पैसा डबल, तीबल करने का झांसा देकर आम जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने वाले सर्वमंगला चिटफण्ड कम्पनी के पचास हजार के इनामी तीन डायरेक्टर व दो मैनेजर को कोतवाली पुलिस ने कोरबा छत्त्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त कंपनी द्वारा करोड़ो रूपये जमा कराकर अपना आफिस बंद कर दिया गया था। पूर्व में इस मामले के दस आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था परन्तु लम्बे समय से कंपनी के डायरेक्टर व मैनेजर फरार चल रहे थे जो कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गये।
मिली जानकारी के अनुसार थाना वैढ़न क्षेत्र से वर्ष २०१० से संचालित सर्वमंगला कम्पनी द्वारा आम जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई का पैसा कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा छलकपट बेईमानी पूर्व कम समय में पैसा दोगुना व तीन गुना करने का लालाच देकर गरीब जनता को गुमराह कर करोड़ो रूपये जमा कराकर लोगों का पैसा वापस न करके कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा कार्यालय व कम्पनी बन्द करने कि रिपोर्ट पर थाना पुलिस वैढ़न द्वारा अपराध क्रमांक ६५६/१५ धारा ४०९, ४२०, ४६७, ४६८, ४७१, १२०बी भादवि का कायम किया गया था तथा थाना क्षेत्र माड़ा के लोगों की रिपोर्ट पर थाना माड़ा में भी अपराध कायम किया गया था
उक्त मामले में दस आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था किन्तु छ: आरोपी घटना दिनांक से फरार थे जिनकी गिरफ्तारी हेतु थाना वैढ़न व थाना माड़ा की पुलिस सरगर्मी से पता तलाश कर रही थी। आरोपियों के सकूनत पर कई बार पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही की गयी किन्तु आरोपी गिरफ्तार नहीं हुये, लगातार फरार रहे, जिनकी गिरफ्तार हेतु मप्र शासन द्वारा थाना वैढ़न व थाना माड़ा के अपराध में गिरफ्तारी हेतु पचास हजार रूपये का नगद ईनाम की घोषणा की गयी थी किन्तु आरोपी शातिर बदमाश होने के कारण गिरफ्तार नहीं हो सके।
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना वैढ़न को टीम बनाकर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय द्वारा आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम का गठन किया। टीम में उनि विजय पुष्पकार सउनि रामजी त्रिपाठी, आर. नन्दकिशोर बागरी सिहत महिला आरक्षक वन्दना तिवारी को शामिल कर शासकीय वाहन के साथ जिला कोरबा छग रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
रवाना टीम थाना कोतवाली कोरबा चौकी रामपुर जाकर स्थानीय पुलिस से संपर्क कर फरार आरोपियों की पता सुराग में अथक परिश्रम भोजन नींद का परित्याग कर रात दिन काड़ी मेहनत करके सर्वमंगला कम्पनी के डाका डालने वाले फरार आरोपी डायरेक्टर, मनहरण लाल चौहान, शांतिदास मानिकपुरी, श्रीमती लक्ष्मी मानिकपुरी, प्रबंधक संतोष शाह, संजीव गुप्ता सभी निवासी कोरबा छग को दिनांक ०८/०९/२०२० को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने में निरीक्षक अरूण पाण्डेय, उनि विजय पुष्पकार, सउनि रामजी त्रिपाठी, आर. नन्दकिशोर बागरी, मआर वन्दना तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।