भोपाल में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम, मंदिरों में की गई आकर्षक सजावट

राजधानी के ऐतिहासिक कमाली मंदिर में हुआ भजन संध्या का आयोजन
भोपाल । देश दुनिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हर्ष का माहौल रहा, भक्त अपने आराध्य देव को रिझाने और मनाने के लिए विभिन्न अनुष्ठान संपन्न कराते नज़र आये । हालांकि कोविड 19 की गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सख्ती के बीच प्रसिद्ध मंदिरों में भी भक्तगणों का आना जाना कम ही रहा, लेकिन कई जगह कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु जारी नियमों का पालन करते हुए भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया । भोपाल के सैकड़ों वर्ष पुराने कमाली मंदिर में “एक शाम मुरली वाले के नाम” भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें सोसल डिस्टेंसिग और कोविड गाइडलाइंस को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए सभी भक्तों के बैठने से लेकर अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई । बालरूप कृष्ण की अठखेलियाँ, मंदिर की आकर्षक सजावट और देव श्रृंगार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया । भजन संध्या के आयोजक समाजसेवी चेतन पटेल ने बताया कि प्रति वर्षानुसार कृष्णा जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजन किया गया है, इस अवसर पर मंदिर परिसर में बिना आवाज़ वाली आतिशबाजी चलाकर लोगों ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की । कमाली मंदिर के पुजारी के अनुसार मंदिर सैकड़ों साल पुराना होने के कारण इस स्थान का अलग ही महत्व है ।