फसल नुकसानी मैं मंदसौर जिला वंचित होने पर किसान संघ ने धरना प्रदर्शन की दी चेतावनी

चंदन गौड़
गरोठ । भारतीय किसान संघ द्वारा मंदसौर जिला को राशि के नाम पर वंचित पर सोमवार को दोपहर 1:00 बजे धरना प्रदर्शन गरोठ तहसील परिसर में किया जाएगा। भारतीय किसान संघ के गरोठ जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन से लगभग 20 जिलों में 16 सौ करोड़ की राशि किसानों को इस साल हुई फसल नुकसानी की डाली है मंदसौर जिले का नाम वंचित होने से यहां के किसान नाराज हैं और भारतीय किसान संघ के बैनर तले उन्होंने गरोठ एसडीएम को एक आवेदन पत्र देकर सोमवार को गरोठ तहसील परिसर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे साथ ही एक मांग ओर की गरोठ भारतीय स्टेट बैंक में किसानों की बीमा राशि नहीं मिलने से किसान उससे भी नाराज है दोनों ही मामले को लेकर किसानों ने अस्थाई धरना प्रदर्शन की बात कही है।
अभी पहली किस्त जारी हुई है इस फसल निकसानी को लेकर गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़ से बात की गई तो बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 18 जिलों में फसल नुकसानी के लिए राशि डाली जाएगी अभी पहले किस्त में अन्य जिलों को फसल नुकसानी राशि डाली गई है इसी तरह तीन किस्तों में अलग-अलग राशि डाली जाएगी जिसमें मंदसौर और नीमच जिला अभी बाकी है और हम इस फसल नुकसानी को नुकसानी को लेकर मुख्यमंत्री से बात करेंगे ।
देवीलाल धाकड़ गरोठ भानपुरा ।