किसान हमारे भगवान हैं : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सबसे बड़ा संकल्प किसानों की आय को दोगुना करने का है: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
अनुभव अवस्थी
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बीच विपक्षी दल केंद्र सरकार के खिलाफ लामबंद होते दिख रहे हैं। विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले है। इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है और कहा है कि किसानों को दिवालिया बनाने वाले आज उनके लिए राष्ट्रपति के पास जा रहे हैं। किसान हमारे भगवान हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सबसे बड़ा संकल्प किसानों की आय को दोगुना करने का है। उस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। ये तीनों कृषि कानून उस दिशा में क्रांतिकारी कदम है, जो किसानों की जिंदगी बदल देंगे।
वहीं कल एक न्यूज चैनल के लाईव शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भारत बंद पूरी तरह फेल रहा। किसान अच्छी तरह जानते हैं कि कांग्रेस पाखंड कर रही है।
जब यूपीए की सरकार थी, तो कांग्रेस एपीएमसी एक्ट लाना चाहती थी और अब वही कानून हमारी सरकार लाई है, तो इन्होंने यू-टर्न ले लिया ।
उन्होंने अपने एक अन्य इंटरव्यू में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से बड़ा किसान हितैषी कोई नहीं है। किसान हित में भाजपा सरकार द्वारा कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। जो विपक्ष आज अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए किसानों का झूठा हितैषी बनकर विरोध कर रहा है, इस बिल पर सभी ने पहले समर्थन दिया था। सड़कों पर केवल कांग्रेस के स्वार्थी नेता उतर रहे हैं। कृषि कानून पर जिनको शंका है, सरकार उनसे संवाद कर रही है और उनकी चिंताओं को दूर करेगी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में 80 लाख किसान हैं जिसमें से 14-15 लाख किसान एमएसपी पर अपना उत्पाद बेचते हैं। बाकी किसान छोटे हैं, जिनका इतना उत्पादन ही नहीं होता कि वे खरीदी केंद्रों पर जाएँ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने इन किसानों का ध्यान रखा और किसान सम्मान निधि का लाभ दिया। मध्यप्रदेश सरकार ने इस वर्ष 1.29 लाख करोड़ मीट्रिक टन से ज़्यादा गेहूँ एमएसपी पर खरीदा और पंजाब का रिकॉर्ड तोड़ा।
एक तरफ हम एमएसपी पर उत्पाद खरीद रहे हैं और दूसरी तरफ मंडियों की व्यवस्थाएँ भी सुदृढ़ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के लिए लॉन्ग टर्म के साथ ही शॉर्ट टर्म प्लानिंग भी करते हैं।उन्होंने रु. 4.2 लाख करोड़ करीब 3 करोड़ किसानों को रियायती दरों पर ऋण के रूप में दिये। किसान सम्मान निधि के रु. 94,000 करोड़ सीधे तौर पर डाले।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने ट्वीट में लिखा है किसान हमारे भगवान हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सबसे बड़ा संकल्प किसानों की आय को दोगुना करने का है। उस दिशा में लगातार मोदी जी काम कर रहे हैं। ये तीनों कृषि कानून उस दिशा में क्रांतिकारी कदम है, जो किसानों की जिंदगी बदल देंगे।
हमारी प्राथमिकता जनता को सुशासन देना है, जिसका मेरे लिए अर्थ है कि समय पर जनता को शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ मिलना सुनिश्चित हो।
जो काम करेगा, उसे सिर आंखों पर बैठाऊंगा; परंतु जो लापरवाही करेगा, उसे हटाने में एक क्षण नहीं लगाऊंगा।
