ईमानदारी की मिसाल इंस्पेक्टर अजय सिंह का निधन

16 अगस्त को कोरोनॉ संक्रमण से उनकी मौत हो गयी
शिवम शुक्ला ब्यूरो प्रत्यंचा प्रयागराज

प्रयागराज/चंदौली के रहने वाले इंस्पेक्टर अजय सिंह की गिनती ईमानदार पुलिस कर्मियों में होती थी। 16 अगस्त की दोपहर एसआरएन अस्पताल में कोरोना से उनकी मौत हो गई थी। उनके घर की आर्थिक स्थिति इसी बात से पता चलती है कि उनके बैंक खाते में महज 926 रुपये हैं। कुछ समय पहले उन्होंने पर्सनल लोन भी लिया था वह भी अभी चुकता नहीं है। पैसे के अभाव में बीमा की रकम भी जमा नहीं हुई। इस दु:ख की घड़ी में 2001 बैच के इंस्पेक्टरों ने हर संभव उनके परिवार की मदद करने की कसम खाई है। प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर राकेश सिंह, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र यादव, इंस्पेक्टर बीआर बिंद, इंस्पेक्टर अतुल सिंह, इंस्पेक्टर दीपेश सिंह और कॉन्स्टेबल वेद तिवारी और पंकज दुबे आदि पुलिसकर्मी हैं, जो तन, मन, धन से उनके परिवार की देखभाल में लगे हैं। अजय सिंह के अभिन्न मित्र रहे इंस्पेक्टर राकेश सिंह ने फेसबुक पर लिखा कि वह अपनी जिंदगी की आखिरी सांस तक अजय सिंह के परिवार की हर संभव मदद करेंगे। उन्होंने 16 अगस्त को अपनी जिंदगी का काला दिन बताया।
2001 बैच के इंस्पेक्टरों ने हर संभव उनके परिवार की मदद करने की कसम खाई

इसी तरह ट्विटर, फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप में हजारों पुलिसकर्मियों ने अजय सिंह की आकस्मिक मौत पर दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। बताया जा रहा है कि सभी दोस्त आपस में चंदा एकत्र करके अजय सिंह के परिजनों की मदद में जुटे हैं, ताकि उनके बच्चों और पत्नी को कोई तकलीफ ना हो सके। उनकी पढ़ाई पूरी हो। पैसे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई में बाधा न आए।