
कोविड 19 के चलते इस बार प्रशासन ने कही भी सार्वजनिक रूप से प्रतिमा को स्थापना की अनुमति नहीं दी गयी ,सभी भक्तों में अपने घर में ही भगवान गणेश की मूर्ति की स्थापना की जिसमे आस्था एवं अटूट विश्वास देखने मिला है,ऐसा ही एक उदाहरण प्रस्तुत किया है जबलपुर के समीप पाटन तहसील की गुरु मोहल्ला निवासी एक बालिका कुमारी आशिकी सिंह ठाकुर ने , आप सभी को जानकर बेहद खुशी होगी कि आशिकी के द्वारा गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक 10 दिनों तक रोजाना भगवान का अलग अलग श्रृंगार किया गया है ये बात उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है कि ये वस्त्र एवं साज सज्जा का सामान आशिकी के द्वारा अपने हाथों से तैयार किया जाता था और उसी से भगवान श्री गणेश का श्रृंगार किया जाता था
नगर के लोगो को जब इस बात का पता चला तो सभी ने उनके इस कार्य की प्रशंसा की एव सराहना कर खुद भी ये काम करने का संकल्प लिया