प्रत्यंचाभोपालमध्य प्रदेश
विधि विधान से मनाया गया, लाला रामदेव मंदिर का स्थापना दिवस

मंदिर के 12वें स्थापना दिवस पर आयोजित हुए कई धार्मिक अनुष्ठान
भारत भूषण

भोपाल। लोकदेवता लाला रामदेव महाराज के मंदिर का 12वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, ये मंदिर भोपाल के भोजपुर रोड के दीपडी गांव में स्थित है। विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि 19 फरवरी 2010 मे लाला रामदेव की स्थापना की गयी थी, आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालु भी यहां दर्शन लाभ लेते हैं। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सुबह विशेष अभिषेक किया गया, जिसके बाद पूजन, हवन और दोपहर में महा आरती कर प्रसाद वितरण व कन्या भोज कराया गया । आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।