क्राइमप्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

मल्हारगढ पुलिस द्वारा शराब तस्कर सहित 03 लाख की अंग्रेजी शराब जप्त

•मौके से 01 आरोपी तस्कर को पुलिस के किया गया गिरफ्तार।

चंदन गौड़

मंदसौर। म.प्र.शासन के द्वारा दिये गए निर्देशानुसार संपूर्ण म.प्र. में अवैध देशी/विदेशी/कच्ची/जहरीली शराब के भंडारण/विक्रय एवं तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं।
नरेन्द्र कुमार यादव, थाना प्रभारी मल्हारगढ के कुशल नेतृत्च में जिला मंदसौर के थाना मल्हारगढ द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध मुख्बीर सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए मौके से 86 पेटी (705.6 बल्क लीटर) अंग्रेजी शराब कीमती 03 लाख रुपये की जप्त करने में बडी सफलता मिली है। 04.07.2021 को अवैध शराब के संबंध में थाना मल्हारगढ पर सउनि आर एस चौहान को मुखबीर द्वारा देशी शराब ठेके एवं मयूर ढाबे के पास वाली दुकान पर अवैध शराब भंडारण की मुख्बीर सूचना मिली, सूचना की तस्दीक कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु पुलिस बल के साथ मुखबीर द्वारा बताये स्थान देशी शराब ठेके व मयुर ढाबे के पास शटर वाली दुकान पर पहुंचकर देखते एक व्यक्ति खडा दिखा जिससे नाम पता पुछते उसने अपना नाम आकाश पिता रामसुख चैहान (बांछडा) उम्र 26 वर्ष निवासी डिगाव माली थाना अफजलपुर का होना बताया। अवैध शराब के संबंध में आकाश से पूछताछ करने पर उसकी निशांदेही पर से दुकान की तलाशी लेते उक्त दुकान से 86 पेटी (कुल 705.6 बल्क लीटर) अवैध अंग्रेजी शराब का भंडार मिला जिसमें 70 पेटी पावर हंटर बीयर प्रत्येक में 12 बोतल कुल 840 बोतल प्रत्येक 650 एमएल कुल 546 बल्क लीटर ,01 पेटी खुले व 34 क्वार्टर कुल 82 क्वार्टर प्रत्येक 180 मिली. कुल 14.760 बल्क लीटर, मेक्डावल 02 पेटी में कुल 96 क्वार्टर प्रत्येक 180 मिली. कुल 17.280 बल्क लीटर ,मेक्डावल की 01 पेटी कुल 12 बोतल प्रत्येक 750 एमएल कुल

9 बल्क लीटर ,ब्लेण्डर प्राईड की 01पेटी कुल 12 बोतल प्रत्येक में 750 एमएल कुल 09 बल्क लीटर, ब्लेण्डर प्राईड की 01 पेटी कुल 48 क्वाटर प्रत्येक 180 एमएल कुल 8.64 बल्क लीटर, गोवा गोल्ड की 05 पेटी कुल 250 क्वार्टर प्रत्येक में 180 एमएल कुल 45 बल्क लीटर, इम्पीरियल ब्लू की 02 पेटी में कुल 96 क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल कुल 17.280 बल्क लीटर, मेजिक मूमेंट की 03 पेटी कुल 144 क्वार्टर प्रत्येक में 180 एमएल कुल 25.920 बल्क लीटर, रॅायल चेलेंजर खुले 36 क्वार्टर प्रत्येक 180 एमएल कुल 6.480 बल्क लीटर, राॅयल चेलेंजर खुली कुल 08 बोतल प्रत्येक 750 एमएल कुल 6 बल्क लीटर कुल 705.6 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब होना पाई। आरोपी आकाश को विधिवत गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अप.क्र.192/21धाराः-34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से शराब तस्करी करने वाले अन्य तस्करों के संबंध में पूछताछ जारी हैं ।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: