उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में रोजगार मेला में 585 युवाओं को दिया गया रोजगार

- नियुक्ति पत्र पाकर चहरों पर आई मुस्कान

अनुभव अवस्थी
देश में जहां कोरोनावायरस संक्रमण के चलते बहुत से लोगों को रोजगार से हाथ धोना पड़ा, वहीं उत्तर प्रदेश के जिला पीलीभीत में युवाओं के लिए रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से एक रोजगार मेला का आयोजन किया गया । जिससे जिले में रोजगार के अवसर को बढ़ावा दिया जा सके और युवाओं को रोजगार तलाश के लिए भटकना नहीं पड़े । इसी मुहिम के तहत
जिला सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई और राजकीय पॉलीटेक्निक की ओर से उपाधि महाविद्यालय परिसर में रविवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया।रोजगार मेले से पूर्व शहर के गांधी स्टेडियम में युवाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण कराया गया था, जिससे अभ्यर्थी कंपनी के प्रतिनिधियों के सामने बेहतर ढंग से साक्षात्कार दे सकें और नौकरी के महत्व को समझें। इसमें सात प्रदेशों की 19 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने युवाओं का साक्षात्कार लिया। 1127 युवाओं ने रोजगार पाने को साक्षात्कार दिया, जबकि चयनित 585 युवाओं को बरखेड़ा और सदर विधायक ने नियुक्ति पत्र बांटे। नियुक्ति पत्र मिलते ही युवाओं के उत्साह से चेहरों पर मुस्कान आ गई । रोजगार मेला में उपस्थित पीलीभीत सदर विधायक संजय सिंह गंगवार व बरखेड़ा विधायक किशन लाल राजपूत ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी।
उपाधि महाविद्यालय में एक दिवसीय रोजगार मेला में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की गई थी, जहां पर युवक-युवतियों को मास्क पहनने, हैंड सेनेटाइज करने, दूरी बनाने के फायदों के बारे में जानकारी दी गई। अभ्यर्थी मास्क लगाकर ही रोजगार मेला में आए थे। मुख्य गेट पर मास्क लगाए अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था की गई।
उपाधि महाविद्यालय में रोजगार मेला में आए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बड़े-बड़े दो होर्डिंग लगवाए गए थे, जिसमें रोजगार मेला में आई सभी 19 कंपनियों के नाम, योग्यता, वेतन, रिक्त पदों का विवरण दर्ज था। रिक्तियों को देखने के लिए अभ्यर्थियों की देरशाम तक भीड़ लगी रही। शाम चार बजे तक साक्षात्कार चलते रहे।
रोजगार मेला में उपस्थित पीलीभीत सदर विधायक व बरखेड़ा विधायक ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी युवाओं को बताया। इस मौके पर आईटीआई के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, जीटीआई के यज्ञप्रताप आर्य, कौशल विकास की ओर से नरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
रोजगार मेला का उद्घाटन सीडीओ श्रीनिवास मिश्र ने फीता काटकर किया। मेला में कुल 1127 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिसमें आईटीआई, जीटीआई के 308, सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत 91, कौशल विकास के 186 बेरोजगारों का चयन किया गया। जिला सेवायोजन कार्यालय, आईटीआई, राजकीय पॉलीटेक्निक की ओर से विशाल रोजगार मेला की ओर से दो दिवसीय गांधी स्टेडियम प्रेक्षागृह में युवक-युवतियों की कॅरियर काउंसलिंग की गई। इसके बाद पात्र पाए गए युवक-युवतियों ने रोजगार मेला में प्रतिभाग कर साक्षात्कार में प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में पात्र पाए गए कुल 585 युवक-युवतियों को विभिन्न कंपनियों में रिक्त पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। बरखेड़ा के विधायक किशनलाल राजपूत और सदर विधायक संजय सिंह गंगवार ने नियुक्ति पत्र वितरित करने का कार्य किया।