14 मई को जारी होगी देश के अन्नदाताओं के लिए पीएम-किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त

देश के करोड़ों अन्नदाताओं के लिए कल का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी करने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इस अवसर पर अपने किसान भाई-बहनों के साथ संवाद भी करूंगा।https://t.co/QKUL2SFO7e
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2021
अनुभव अवस्थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 8वी किश्त डालेंगे। 9.5 करोड़ किसानों को 19 हजार करोड़ रुपये दिये जाएंगे। सरकार ने 7 मई तक लाभार्थी किसानों का FTO जेनरेट कर दिया है। एग्रीकल्चर मिनिस्टर नरेंद्र सिंह तोमर ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि 14 मई को सुबह 11 बजे पीएम किसान के लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत 9.5 करोड़ किसान परिवारों के खातों में 19,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री किसानों से बातचीत भी करेंगे। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री भी मौजूद रहेंगे। पीएम-किसान योजना के तहत किसान परिवार को हर साल 6000 रुपये दिए जाते हैं।
केंद्र सरकार ने छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नाम से स्कीम चलाई है। इस योजना के तहत योग्य किसानों को हर साल 3 किस्त में 6000 रुपये दिए जा रहे हैं। इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर दी गई है। इस योजना के तहत अबतक किसानों को 2000 रुपये की 7 किस्त मिल चुकी हैं। पीएम-किसान योजना के तहत किसान को 2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये मिलते हैं। यह पैसा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है। इस योजना के तहत किसान परिवारों को अब तक 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक सम्मान राशि दी जा चुकी है।