भानपुरा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना के प्रयासों में आएगी तेजी

चन्दन गौड़
विधायक धाकड़ से राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने की भेंट
गरोठ – शनिवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारियों ने विधायक देवीलाल धाकड़ से मुलाकात कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना किए जाने की मांग रखी। विधायक धाकड़ ने विस्तार से पदाधिकारियों से चर्चा की और कहा कि महाराणा प्रताप ना सिर्फ राजपूत समाज बल्कि सर्व समाज और प्रत्येक नागरिक के आदर्श हैं। वह भारत के गौरव हैं, भानपुरा में उनकी प्रतिमा स्थापना के लिए मैं पूर्व से ही प्रयासरत हूं और इन प्रयासों में और तेजी लाते हुए जल्दी भी भानपुरा में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापना करने के प्रयास होंगे। विधायक धाकड़ ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि हम सभी मिलकर जन-जन तक महाराणा प्रताप के संदेशों और वीरता की गाथाओं को पहुंचाने का कार्य भी करें। नई पीढ़ी महाराणा प्रताप से प्रेरणा ले, यह भी हमारा उद्देश्य होना चाहिए।