इंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिये हो रहा है ईको सिस्टम डेवलप – मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा

इंदौर फर्नीचर मैन्युफैक्चरर्स एवं इंदौर टॉयज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की परिचर्चा सम्पन्न

सूक्ष्म,लघु ,और मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए जरूरी है कि उत्पादों की गुणवत्ता, आज की जरूरत और नई तकनीकों अनुरूप उत्पाद तैयार किए जाएं। उत्पादों की लागत की कमी पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। राज्य शासन तकनीकी और अन्य जरूरी सुविधाएं देने के लिए हमेशा तत्पर है।
मंत्री सखलेचा आज इंदौर में फर्नीचर मैन्युफैक्चरर्स एवं इंदौर टॉयज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन द्वारा क्लस्टर विकास, प्रगति एवं प्रयासों के विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी विशेष रूप से मौजूद थे। मंत्री सखलेचा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिये अनुकूल वातावरण हैं। प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिये ईको सिस्टम डेवलप किया जा रहा है। उन्होंने उद्योगपतियों का आव्हान किया कि वे आगे आकर प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश करें। राज्य सरकार द्वारा उन्हें हर जरूरी सुविधाएँ मुहैया करायी जायेंगी। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को ऐसी व्यवस्था दी जा रही है जिससे कि उन्हें एक ही जगह सभी सुविधाएँ और सेवाएँ प्राप्त हों। औपचारिकताओं की पूर्ति के लिये उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा तेजी से औद्योगिक विकास किया जा रहा है। प्रदेश में स्टार्टअप को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में स्टार्टअप नीति भी तैयार हो गई है। इंदौर को स्टार्ट अप की राजधानी बनाने की दिशा में तेजी से प्रयास हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्लस्टर्स विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इंदौर के समीप लॉजिस्टिक हब एवं लॉजिस्टिक कार्गो बनाया जा रहा है। इंडस्ट्रीज कॉरिडोर भी बनेगा। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की दिशा में भी कार्यवाही जारी है। उन्होंने कहा कि इंदौर में औद्योगिक विकास की सभी आवश्यक संसाधन एवं सुविधाएं उपलब्ध है।
कार्यक्रम को मध्यप्रदेश औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार डाफ़रिया, मध्यप्रदेश लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष महेश गुप्ता, फर्नीचर क्लस्टर के विनोद बाफना, टॉयज क्लस्टर के श्प्रेम रामचंदानी सहित अन्य उद्यमियों ने संबोधित किया।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: