
चंद्रिका भास्कर
सारंगढ अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत नौरंगपुर में माँ दुर्गा की स्थापना पिछली 35 वर्षों से चली आ रही है इसी कड़ी में इस वर्ष कोरोना काल में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए दुर्गा पूजा का आज आठवाँ दिन है । गांव के गोटिया रामनारायण पटेल समिति बनाकर सेनिटाइजर , सोशल डिस्टेंस एवं मास्क का उपयोग करते हुए पूजा की जा रही है ।
पहले जब कोरोना काल नही था तब यहाँ नवरात्रि बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता था । जैसे – डांस, आरकेस्ट्रा, नाटक ,पर्दा आदि रंगारंग प्रोग्राम का आयोजन किया जाता था । पर इस वर्ष कोरोना काल में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है ।
क्या कहते है रामनारायण पटेल – उनका कहना ही कि हमारे बुजुर्गों ने दूर्गा माँ की पिछले 35 वर्षों से हमारे ग्राम नौरंगपुर में स्थापना कर उनकी पूजा आरती कर रहे हैं। उसी परम्परा में चल कर माँ दुर्गा की स्थापना किये हैं और इस कोरोना काल में हमने समिति बनाकर सोशल डिस्टेंस का पालन कर पूजा अर्चना कर रहे हैं और माँ दुर्गा से मैं यही प्रार्थना करता हूँ कि देश मे कोरोना जैसे महामारी फैली हुई है उसका वैक्सीन जल्द से जल्द हमारे वैज्ञानिक बना ले और इस कोरोना से हमें मिजाद दिलायें ।