Uncategorizedइंदौरप्रत्यंचामध्य प्रदेश

थाना प्रभारी की सूझबूझ से संप्रदायिक घटना टली.. बखूबी निभा रहीं पुलिस अपने कर्तव्य को…

थाना प्रभारी नागर की सूझबूझ से बड़ी घटना होने सेटली , सर्व धर्म संघ ने किया थाना प्रभारी का सम्मान
सर्व धर्म संघ के अध्यक्ष मंजूर बैग एवं जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मां अहिल्या की नगरी शांति का टापू कही जाती है । और इसके होने के पीछे यहां की जनता और प्रशासन की रीति नीति और नियत का बड़ा योगदान है । शांति भंग करने की कोशिशो को एक बार फिर थाना एम जी रोड थाना प्रभारी धर्म वीर सिंह नागर की सूझबूझ और तत्परता के चलते एक बड़ी साम्प्रदायिक घटना घटित होने से टल गई । इंदौर के चिमनबाग में चल रही क्रिकेट टूर्नामेंट स्पर्धा में दो टीमों के समर्थक आमने-सामने हो गए थे । विधायक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बीती रात हरसिद्धि इलेवन और नयापुरा इलेवन के बीच विवाद हो गया था । एमजी रोड थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह नागर ने तत्परता से अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला और बड़ी ही सूझबूझ से सांप्रदायिक तनाव को कुछ ही मिनटों में एक बड़ा रूप लेने से रोका जिसकी जितनी भूरी भूरी प्रशंसा की जाए कम है। माँ अहिल्या की पावन नगरी इंदौर की जनता की ओर से मांग भी उठ रही है कि धर्मवीर सिंह नागर को मध्यप्रदेश शासन की ओर सम्मानित किया जाए । ऐसे अधिकारी समाजहित में जो सेवाएं देते है वो अतुलनीय और बेहतर प्रशासन क्षमता का जीवंत उदाहरण है , आज संघ के माध्यम से थाना प्रभारी सहित एमजी रोड का स्टाफ का पुष्प मालाओं पहनाकर स्वागत का सम्मान किया सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह थाना प्रभारी को देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से मंजूर बैग एडवोकेट जितेंद्र त्रिपाठी बाबा मुकेश बजाज रियाज खान प्रीतेश जैन इरशाद खान राजा गोलू आदि ।

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: