नशे में हुआ विवाद, सिर पर मारी टामी ड्राइवर की हुई मौत…..

इंदौर मध्य प्रदेश
अंकुल प्रताप सिंह बघेल
इंदौर सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात नशे की हालत में ड्राइवर को मारी टामी , टामी सर पर ईतनी जोर से मारा ड्राइवर की वहीं मौत हो गई।
सदर बाजार पुलिस प्रथम वाहिनी विशेष बल के गेट के सामने ड्राइवर की हत्या में चार बदमाशों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया, अन्य 2 को संदेही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों ने ड्राइवर को लोहे की टामी से सिर पर इतनी जोर से मारा की ड्राइवर की मौत उसी वक्त हो गए।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजू भदोरिया
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजू भदोरिया ने बताया कि मृतक गुलशन उर्फ कालू चिंदी निवासी नानाखेड़ी
कल्लू भाजपा नेता की जो बस इंदौर से उज्जैन चलती है उसी में ड्राइवर से विवाद हुआ था, इसी बात को लेकर ड्राइवर पर हमला कर दिया, एक कंडक्टर ने उसके सिर पर लोहे की टामी से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से ड्राइवर की वहीं पर मौत हो गई।
थाना प्रभारी सुनील गुप्ता
थाना प्रभारी सदर बाजार सुनील गुप्ता ने जानकारी दी दो सदस्यों को हिरासत में लिया गया है चार लोगों के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।