प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

डॉ प्रतिज्ञा पाटीदार ने कोरोना काल के प्रारंभ से ही मरीजों की जी जान से सेवा की

चंदन गौड़

मंदसौर। जिले की डॉक्टर प्रतिज्ञा पाटीदार जो की आयुष मेडिकल ऑफिसर हैं तथा 2016 से सीएचसी मल्हारगढ़ में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं। डॉक्टर पाटीदार कोविड-19 के प्रारंभिक काल से अपनी सेवाएं दे रही है। 31 मार्च 2020 में बाहर से अन्य राज्य व देशों से आए सभी लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया ओर उनके होमकोरंटिन का प्रतिदिन फॉलोउप लिया। 8 अप्रेल 2020 से गांव गांव जाकर कोरोना सम्बंधित स्वच्छता हाथ धुलाई ,ब्लीचिंग ओर सर्दी खांसी वाले मरीजों का इलाज किया। 8 जून 20 से मल्हारगढ़ क्षेत्र में कोविड सेम्पलीग ओर रैपिड रिसोर्स टीम में ड्यूटी की तथा रात्रि में कोरोना मरीजो को कोरंटीनेसेन्टर में भर्ती करने का भी कार्य किया।

डॉक्टर पाटीदार बताती हैं कि सेवा का यह सिलसिला लगातार चलता रहा और 29 जून 2020 से अर्बन क्षेत्र में कोरोना सक्रंमण को बढ़ते देख गुदरी क्षेत्र जो कि उस समय मन्दसौर का सबसे संक्रमित स्थान था। संक्रमण ओर मरीजो की सुविधा के लिए एक फीवर क्लीनिक खोला गया। जिसमें डॉ प्रतिज्ञा पाटीदार की ड्यूटी लगाई गई। एक समय उस फीवर क्लीनक में डर के करण एक भी मरीज नही जाता था। वहाँ पर टीम द्वारा घर घर जाकर प्रोत्साहित किया और मरीजो का इलाज किया। उसके बाद उसी फीवर क्लीनिक में रोज 50 मरीज आने लगे तथा स्वास्थ्य लाभ लेने लगे। 24 सितम्बर 20 को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरसिंहपुरा में फीवर क्लीनिक शुरू किया गया ओर वहाँ मेने अपनी ड्यूटी निभाई। जहां पर कोरोना के रैपिड ओर आरटी पीसीआर सेम्पल कलेक्शन किए गए। ये अब 24 जनवरी 21 से कोविड 19 वैक्सीनेशन में अर्बन क्षेत्र मन्दसौर का वैक्सीनेशन प्रबंधन का कार्य कर रही है।

डॉक्टर प्रतिज्ञा पाटीदार ने कोरोना काल मे अपनी सेवाएं इमानदारी से निभाई। दिन रात मेहनत की, अपने कार्य क्षेत्र से बहुत खुश हैं। यह कहती हैं कि कोरोना काल में सेवा करने का बहुत सुनहरा मौका मिला। इसको हमने बिल्कुल नहीं गवाया और जीजान से सेवा की।

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: