प्रत्यंचा

दीपों की रोशनी माला से जगमग होगी दीवाली प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या वाली

अनुभव अवस्थी

रंग-बिरंगी रोशनी की छटा बिखेरते हुए दीपावली उत्सव पर इस बार फिर प्रभु श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में 5.51 लाख से ज्यादा दीयों को प्रज्ज्वलित कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। ऐसी होगी दीवाली श्रीराम की पावन भूमि अयोध्या वाली। पौराणिकता और आधुनिकता का अद्भुत संगम है अयोध्‍या का ‘दीपोत्सव’। एक ओर सरयू तट पर टिमटिमाते लाखों दीप और दूसरी ओर प्रोजेक्शन मैपिंग अलौकिक छटा बिखेरते हैं। 2017 से शुरू हुआ यह आयोजन देश-विदेश में भारतीय संस्‍कृति की भव्‍यता का प्रतीक बन चुका है। इसके अलावा इस दीपावली के जगमग दीपक अवसर पर राम की पैड़ी, सरयू नदी का नया घाट समेत पूरी अयोध्या दीपों से जगमग होगी। आइए, हम सब मिलकर इस प्रकाश को पूरे देश में फैलाएं।
इस बार सरयू नदी के 28 घाटों पर दीपमाला सजाई जाएगी।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में ‘दीपोत्सव-2020’ के अवसर पर आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति किए जाने के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए गए हैं। इसी क्रम में 13 नवम्बर, 2020 को ‘दीपोत्सव-2020’ के मुख्य मंच पर छत्तीसगढ़ की महिला कलाकारों द्वारा अभिनीत रामलीला का मंचन होगा। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते और वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या में दीपावली पर सम्पन्न होने वाले दीपोत्सव-2020 को भव्य स्वरूप प्रदान किए जाने के निर्देशों के क्रम में लेजर शो द्वारा वर्चुअल आतिशबाजी का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर अयोध्या में दीपोत्सव-2020 को पूरी भव्यता के साथ सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि दीपोत्सव-2020 के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। सम्पन्न होने वाले समस्त कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकाल का पूर्ण पालन किया जाए। मुख्यमंत्री खुद श्रीराम जन्मभूमि पहुंच कर रामलला के दर्शन करेंगे और वहां दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित इस लेजर शो के माध्यम से भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन का चित्रण किया जाएगा। भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन पर नगरवासियों द्वारा उनके स्वागत में प्रज्ज्वलित किए गए दीपों की जगमगाहट का चित्रण भी इस लेजर शो के माध्यम से देखने को मिलेगा। इस बार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के क्रम में अयोध्या में आयोजित किए जा रहे ‘दीपोत्सव-2020’ में वर्चुअल दीपोत्सव की व्यवस्था की गई है। कोविड-19 के कारण अयोध्या न पहुंच पाने वाले श्रद्धालु वेबसाइट के माध्यम से श्रीरामलला विराजमान के समक्ष वर्चुअली दीप प्रज्ज्वलित कर सकेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा आतिशबाजी (फायर क्रैकर्स) की बिक्री व प्रयोग पर मा. एन.जी.टी. न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा दिए गए आदेश का पालन सुनिश्चित कराने एवं दीपावली को मनाने के लिए डिजिटल/लेजर आदि की नई तकनीक का प्रयोग किए जाने को बढ़ावा दिए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: