नए जिला निवाड़ी में शीघ्र ही
बनेंगे डिवीजन कार्यालय

- लोक निर्माण मंत्री भार्गव ने विधायक जैन के लिखित प्रश्न के जवाब में दी जानकारी
भोपाल,, (नि.प्र.)। कुछ समय पूर्व नया जिला बने निवाड़ी में शीघ्र ही जिला से लेकर डिवीजन कार्यालयों का निर्माण होगा। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने विधायक अनिल जैन के एक लिखित प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी।
विधायक ने बताया कि निवाड़ी जिला जरूर बन गया है लेकिन जिला से लेकर डिवीजन कार्यालय का संचालन टीकमगढ़ स्थित कार्यालयों से किया जा रहा है। कार्यालय स्थापित नहीं होने के कारण विभाग एवं संधारण कार्य की तुलना में बुरी प्रभावित हो गए हैं। जिससे जिले की प्रगति बाधित हो रही है। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि कार्यालयों का निर्माण स्वीकृत है। जल्द ही यह काम पूरे होंगे।
इधर विधायक महेश परमार के एक लिखित प्रश्न के जवाब में मंत्री भार्गव ने बताया कि लोकायुक्त की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए उज्जैन संभाग के 11 अधिकारियों पर विभाग द्वारा कार्रवाई की जाएगी। श्री भार्गव ने बताया कि भ्रष्टाचार रोकने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम और
लोक सेवा गारंटी अधिनियम जैसे कानून बनाए गए हैं। साथ ही सीएम हेल्पलाइन डी प्रारंभ की गई है। जिसमें आमजन निर्भीक होकर शिकायत कर सकते हैं। जिसकी सतत निगरानी वरिष्ठ स्तर पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोकायुक्त एवं मुख्य तकनीकी परीक्षक जैसी संस्थाओं की व्यवस्था कर भ्रष्टाचार तथा सुशासन को मजबूती के लिए कदम उठाए गए हैं।