प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
जिला आपूर्ति विभाग ने 25 नग अवैध घरेलू गैस सिलेंडर जप्त

चंदन गौड़
मन्दसौर –
जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा द्वारा बताया गया कि ग्राम बूढ़ा स्थित पिपलिया मंडी रोड़, 8 नंबर कॉम्प्लेक्स के सामने आशीष पाटीदार के मकान से 15 घरेलू गैस सिलेंडर अनाधिकृत रूप से संग्रहित पाए जाने पर उक्त 15 सिलेंडर मय रिफ्लिंग मशीन के जप्त कर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी प्रकार पिपलिया मंडी स्थित राहुल चौहान के प्रतिष्ठान पशुपतिनाथ गैस सर्विस से 10 घरेलू गैस सिलेंडर अवैध रूप से संग्रहित होने के कारण उक्त सिलेंडर मय रिफिलिंग मशीन के जप्त कर प्रकरण निर्मित किया है। इस प्रकार कुल 25 नग घरेलु सिलेंडर सहित जब्तशुदा सामग्री की कीमत 50 हजार रुपए आंकी गई है। संपूर्ण कार्रवाई के दौरान श्रीमती रामकन्या कछावा, नारायण सिंह चन्द्रावत, रविन्द्र सिंह राठौर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।