गरोठप्रत्यंचामध्य प्रदेश

एनआरएलएम जिले में रोजगार के क्षेत्र में कर रहा बहुत ही सकारात्मक प्रयास – जिला पंचायत अध्यक्षा

अपनी हॉबी को अपना प्रोफेशन बनाएं – कलेक्टर, कन्या पूजन के साथ किया जिला रोजगार मेले का शुभारंभ, रोजगार मेले में 1 हजार 504 बच्चों में से 752 बच्चों को मिला रोजगार

चंदन गौड़
मन्दसौर -आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अंतर्गत रोजगार मेला का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रियंका मुकेश गिरी गोस्वामी की अध्यक्षता में संजय गांधी उद्यान मंदसौर में प्रातः 11 बजे किया गया। शुभारंभ अवसर पर उनके द्वारा कहा गया कि जिले में रोजगार के क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ने बेहतर काम किया है। इस मिशन के माध्यम से पूरे जिले में कई महिलाओं के स्व सहायता समूह बनाए गए हैं। इस समूह के निर्माण से महिलाएं आत्मनिर्भर हुई है। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि युवाओं को अपने आसपास की परिस्थितियों से सीखना चाहिए। अपनी हुनर को पहचाने तथा आगे बढ़े। रोजगार मेले से जो भी नौकरी मिले, उसे प्राप्त करें। उससे अनुभव प्राप्त होगा। इसके माध्यम से जिले के साथ-साथ जिले के बाहर भी नौकरी के अवसर खुलेंगे। इस अवसर पर रोजगार मेले में जिन युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, कलेक्टर मनोज पुष्प, सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी, बड़ी संख्या में युवा, पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर जे के जैन एवं आभार जनपद पंचायत सीईओ वर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।
रोजगार मेले में 1 हजार 504 बेरोजगार युवाओं के द्वारा पंजीयन कराया गया था। इन सभी बेरोजगार युवाओं में से 752 लोगो को रोजगार मिला है। रोजगार देने के लिए मेले में कंपनियां बाहर से आई थी। जिन को रोजगार नहीं मिला है, उनको आगामी रोजगार मेले में रोजगार प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर कलेक्टर मनोज पुष्प द्वारा कहा गया कि युवा अपनी हॉबी को अपना प्रोफेशन बनाएं तथा आगे बढ़े। जीवन में हर क्षेत्र में रोजगार के लिए द्वार खुले है। रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के अंतर्गत यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। युवाओं के सामने सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह होता है, रोजगार। इसलिए इस मेले के माध्यम से सभी को रोजगार देने के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी युवाओं को अपनी काबिलियत को पहचानना चाहिए और उसको बेहतर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।
रोजगार मेलों के माध्यम से प्रदेश को दिशा एवं दशा दोनों बदलेगी। उक्त बात कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष मालवीय द्वारा कही गई। सरकार रोजगार देने के लिए हमेशा संवेदनशील रही हैं। प्रत्येक हाथ में काम हो यह सरकार की पहली प्राथमिकता है। कर्म करें, कठोर परिश्रम करें। उससे रोजगार के नए नए अवसर मिलते हैं। खुद सिख कर आत्मनिर्भर बने। जिससे खुद को रोजगार मिलेगा साथ ही अन्य लोगो को भी रोजगार प्रदान कर पाएंगे।
सीईओ जिला पंचायत ऋषव गुप्ता द्वारा कहा गया कि पिछली बार 20 जनवरी को रोजगार मेला आयोजित किया गया था। प्रशासन का यह कोशिश है कि प्रत्येक माह रोजगार मेले आयोजित किए जाए। जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो। आज मंदसौर मल्हारगढ़ एवं सीतामऊ क्षेत्र के लिए रोजगार मेला मंदसौर में आयोजित किया गया है। 6 मार्च को गरोठ व भानपुरा के लिए गरोठ जनपद पंचायत मंदसौर में रोजगार मेला आयोजित किया गया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है, वेक्सीन जरूर आई है, लेकिन बीमारी अभी खत्म नहीं हुई। इसलिए सभी मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। पीएम कौशल विकास के माध्यम से युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही हैं। उनके लिए नए नए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कंपनी के द्वारा जो रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं। युवा उस को गंभीरता से लें। कंपनी में जाकर नौकरी प्राप्त करें। घर पर रहने की मानसिकता को बदलना होगा।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: