प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

जिला पंचायत सीईओ ने किया ऑगनवाडी केन्द्रोे का ओचक निरीक्षण

केन्द्र में मिला अटाला, नही पाए गए बच्चे

ऑगनवाडी सुपरवाईजर व कार्यकर्ता को दिया कारण बताओ नोटिस

चंदन गौड़

मंदसौर – ग्रामीण क्षेत्रों मे शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को त्वकरित मिले। इसे दृष्टिगत रखते हुए मुख्या कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ऋषव गुप्ता द्वारा एकीकृत महिला एवं बाल विकास परियोजना मंदसौर की ऑगनवाडी केन्द्रो लालघाटी, बुलगडी, गुजरदा, कोचवी, जमालपुरा, खजुरी बडायला का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान ऑगनवाडी केन्द्र लालघाटी की कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई। बच्चें भी उपस्थित नही थे। केन्द्र में जिम के उपकरण पाये गये, साफ-सफाई का भी अभाव पाया गया केन्द्र में बच्चों के खिलोने अस्त‍-व्यबस्त पाये गये, केन्द्र में अटाला भी मिला। इन कमियो के सबंध में ऑगनवाडी सुपरवाईजर ज्योती नवाल एवं ऑगनवाडी कार्यकर्ता कृष्णा बढवाल को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किये गये।

लालघाटी के निरीक्षण के पश्चायत बुलगडी के ऑगनवाडी केन्द्र का निरीक्षण किया गया वहॉ पर कार्यकर्ता का काम संतोषजनक एवं बच्चों की उपस्थिति भी ठीक पाये जाने पर कार्यकर्ता शमशाद बी के कामों की प्रसंशा की गई।
गुजरदा के ऑगनवाडी केन्द्री में बच्चो की उपस्थिती बढाने हेतु ऑगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका को निर्देशित किया गया।

कोचवी के ऑगनवाडी केन्द्र में यह पाया गया कि स्व सहायता समूह द्वारा बच्चो को भोजन उपलब्धन नही करवाया जा रहा हैं। इस कारण मॉ अन्नयपूर्णा स्व सहायता समूह का अनुबंध निरस्त करने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया गया हैं।

ग्राम खजुरी बडायला में बच्चे अनुपस्थित पाये गये। कार्यकर्ता किरण बारेट व सहायिका सुगनबाई द्वारा नियमित गृह भेट नही करने व बच्चो की उपस्थिती बढाने के संबध में प्रयास नही करने के कारण कार्यकर्ता, सहायका एवं पर्यवेक्षक उर्मिला पाण्डे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये।

कोचवी के ऑंगनवाडी केन्द्रय में फर्स की मरम्मत एवं खिडकियो में जाली 07 दिवस में लगाने के निर्देश सरपंच एवं स‍चिव को दिये गये।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
%d bloggers like this: