प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

विश्व विकलांग दिवस पर जिला स्‍तरीय कार्यक्रम संपन्न

मंत्री डंग ने दिव्यांग बच्चों का स्वागत-सम्मान कर पारितोषिक वितरण किया

चंदन गौड़

मन्दसौर | विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर  जिला स्‍तरीय कार्यक्रम उत्‍कष्‍ट स्‍कुल में कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ।  इस अवसर पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीप सिंह डंग, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर गौतम सिंह, सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्‍यमं, स्कूल शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित स्कूली छात्र छात्राएं सहित शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान श्रवण बाधि, अल्प मानसिक, अल्प दृष्टि बाधित बालक बालिकाओ के लिए 50 मीटर दौड प्राथमिक खण्ड, 100 मीटर दौड़ प्राथ0 खण्ड, 200 मीटर दौड़ माध्य. खण्ड, 400 मीटर दौड माध्य खण्ड, पेटिंग प्राथमिक खण्ड, माध्यमिक खण्ड, रंगोली प्राथमिक एवं माध्यमिक खण्ड, कुर्सी दौड़ प्राथमिक खण्ड के लिये प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसी तरह दृष्टिहीन अल्प दृष्टि बाधित, अल्प मानसिक, अस्थि बाधित बालक बालिकाओ के लिए एकल गीत प्राथमिक एवं माध्यमिक खण्ड, समूह गान प्राथमिक एवं माध्यमिक खण्ड, समूह नृत्य प्राथमिक एवं माध्यमिक खण्ड, गोला फेंक प्राथमिक एवं माध्यमिक की प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रथम स्थान रखनें वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों के प्रमाण देकर पुरस्कृत किया गया।    

Tags

Related Articles

Back to top button
Close
%d bloggers like this: