प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश
जिला खाद्य आपूर्ति विभाग ने नाहरगढ़ से 75 क्विंटल चावल जप्त किया

चंदन गौड़
मन्दसौर –जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव वर्मा द्वारा बताया गया कि जिला खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा नाहरगढ़ से लगभग 75 क्विंटल अवैध चावल जप्त किया है। नाहरगढ़ बिल्लोद रोड, नाहरगढ़ स्थित फर्म जगदीश पिता बद्रीलाल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इस प्रकार की कार्यवाही की गई है। फर्म की गोदाम पर लगभग 60 से 75 क्विंटल चावल अनाधिकृत रूप से संग्रहित पाया गया है। जब्ती की कार्यवाही चल रही है। इस कार्यवाही में विभाग के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे, जिन के सहयोग से इस प्रकार की कार्यवाही की जा सकी।