प्रत्यंचामंदसौरमध्य प्रदेश

आपदा अवसर बनाता सेव नमकीन व्यापारी

कोरोना कर्फ्यू में धड़ल्ले से कर रहा था कचोरी समोसे सेव नमकीन का व्यापार

चंदन गौड़

गरोठ -चारों ओर कोरोना की महामारी के बढ़ते संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है कोरोना की महामारी पर अंकुश लगाने के लिए शासन प्रशासन द्वारा जनता कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है!
कोरोना कर्फ्यू के चलते आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर व्यापार व्यवसाय फालतू घूमने वालों पर प्रतिबंध लगाया गया है !
लेकिन कुछ व्यापारी शासन प्रशासन द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन नहीं करते हुए शासन के आदेश की सरेआम धज्जियां उड़ा कर अपना व्यापार व्यवसाय कर रहे हैं!
सोमवार को सुबह 10:बजे के करीब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राम प्रसाद वर्मा ने दल बल के साथ अवैध रूप से संचालित हो रही होटल पर छापामार कार्रवाई की तथा दुकान के पीछे बाड़े में सेव नमकीन मिठाई इत्यादि बनाने के सामान को जप्त किया जाकर दुकान को सील कर, होटल, सचालक के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की गई
तथा धरेलु गेस सिलेंडर से भट्टी चलाने की कार्यवाही की गई
शहीद चौक से गांधी चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित मुकद्दर का सिकंदर उपहार गृह पर अवैध रूप से सेव नमकीन मिठाई कचोरी समोसा लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकानदार द्वारा बेचा जा रहा था एसडीएम राम प्रसाद वर्मा ने बताया कि होटल के संचालन की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही थी जिसके आधार पर सोमवार को थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय तहसीलदार पंकज जाट नगर परिषद सीएमओ पवन फुल फकीर तथा पुलिस प्रशासन के जवान नगर परिषद का अमला पटवारी आदि ने मुकद्दर के सिकंदर होटल पर छापा मारा होटल के अंदर से सेव पपड़ी कचोरी समोसा मिठाई गुलाब जामुन आदि जप्त किए !
एसडीएम वर्मा ने बताया कि दुकानदार इतना शातिर है कि दुकान का मेन शटर बंद कर पीछे के दरवाजे से होटल संचालित कर रहा था साथ ही दुकान के पीछे बाड़ा किराए पर लेकर वहां पर सामग्री बनाने का कारखाना संचालित कर रहा था, वहीं सूत्रों की माने तो कोरोना कर्फ्यु लगने के बाद से ही व्यापारी प्रतिदिन इसी तरह से व्यापार कर रहा था
होटल के अंदर से अलग-अलग वैरायटीओ में बनी नमकीन तथा विभिन्न वैरायटीयो में बनी , मिठाइयां तथा सामग्री बनाने का मटेरियल को जप्त किया गया जिसमें करीबन 1 क्विंटल नमकीन तथा 50 किलो से अधिक मिठाइयों को प्रशासन द्वारा जप्त कर कोविड सेंटर पर मरीजों के साथ आये अटेंडरों के वितरित कर दी गई !

एसडीएम वर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि चारों तरफ कोरोना का कहर जारी है शासन प्रशासन इसको रोकने में लगा हुआ है वहीं कुछ ऐसे दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर व्यापार व्यवसाय चोरी-छिपे कर रहे हैं ऐसे व्यापारी नगर के ही नहीं समाज के भी दुश्मन है एसडीएम ने नगर के सभी व्यापारी बंधुओं से अनुरोध किया है कि आपदा की इस घड़ी को अवसर ना बनाएं लाख डाउन का पालन करें शासन प्रशासन का सहयोग करे ।

pratyancha web desk

प्रत्यंचा दैनिक सांध्यकालीन समाचार पत्र हैं इसका प्रकाशन जबलपुर मध्य प्रदेश से होता हैं. समाचार पत्र 6 वर्षो से प्रकाशित हो रहा हैं , इसके कार्यकारी संपादक अमित द्विवेदी हैं .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close
%d bloggers like this: