युवक की जान बचाने वाले पुलिसकर्मियों की वीरता पदक के लिए की जाएगी अनुशंसा : डीआईजी इरशाद वली

आमजनों ने भी की सराहना, पुलिसकर्मियों को दस दस हजार का पुरस्कार

भोपाल । राजधानी में भारी बारिश के चलते हालात बद से बदतर होते नजर आ रहे हैं, जो अब आमजनों पर भी भारी पड़ने लगे हैं । ऐसे बदतर हालातों में भी घर पहुंचने की जल्दबाजी में शॉर्टकट रास्ता अपनाना एक युवक को उस समय भारी पड़ गया, जब उसकी जान पर बन आयी । मामला पुराने भोपाल के अयोध्या बायपास रोड का है जहां से एक कच्चा रास्ता रेल्वे कोच फैक्ट्री और रेल्वे स्टेशन की ओर जाता है, रास्ते मे ही एक नाला है जिस पर लोहे का पुल बना हुआ है । पेशे से ड्राइवर द्वारका नगर निवासी दीपक प्रजापति अपने स्टाफ को छोड़कर इसी रास्ते से घर लौट रहा था, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण उसकी टवेरा कार फंस गई । पानी की तेज गति के चलते कार के अनियंत्रित हो जाने से दीपक की जान जोखिम में आ गई, जैसे तैसे हिम्मत जुटाकर दीपक कार की छत पर चढ़ गया और मदद की गुहार लगायी । घटना की सूचना मिलते ही थाना छोला मंदिर की एफ आर वी (डायल 100) मौके पर पहुंची जिसमे में तैनात आरक्षक मुकेश विश्वकर्मा (1387) के साथ अयोध्या नगर थाने के बापूलाल भी पहुंचे । युवक की जान को खतरे में देख पुलिसकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर साहस और परिश्रम से दीपक को सकुशल सुरक्षित बचा लिया । घटना की जानकारी प्राप्त होते ही भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया और डीआईजी इरशाद वली तत्काल पहुंचे और पुलिस जवानों को दस दस हज़ार रुपये का इनाम घोषित किया ।
डीआईजी भोपाल का कहना है पुलिसकर्मियों को इनाम दिया जाएगा , पुलिस वीरता पुरस्कार के लिए भी रिकमेंडेशन किया जाएगा ।