धारप्रत्यंचामध्य प्रदेश
धार जिला वासियो को मिलेगी मोबाइल वैक्सीन वेन की सौगात

प्रज्ञा शर्मा /धार – उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाव 4 जून को मोबाइल वैक्सीन वैन का शुभारंभ करेगे ।
कहाँ-कहाँ जाएगी वैन
सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार वैक्सीन वैन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों ,सड़क किनारे के ढाबों आदि क्षेत्र को वैक्सीन के लिये कवर किया जाएगा ।
कौन-कौन थे मौजूद
आज कलेक्टर आलोक कुमार सिंह, सीएचएममो डॉ जितेंद्र चौधरी ,सिविल सर्जन अनुसूइया गवली ने वैन का अवलोकन कर उसकी उपयोगिता को समझा।
वही कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि वैक्सीन वैन में माइनस 20 डिग्री सेंटीग्रेट तक टेम्प्रेचर मेंटेन हो जाता है ।