धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने प्रावीण्य सूची में सफल रही छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ भेंट कर बधाईया दी
मनीष आमले, प्रत्यंचा ब्युरो धार
मध्य प्रदेश/धार । आलोक कुमार सिंह ने प्रावीण्य सूची में सफल रही छात्राओं एवं उनके अभिभावकों के साथ भेंट कर बधाईयाॅ देकर भविष्य के लिए प्रेरक मार्गदशन के साथ शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त बृजेशचंद्र पाण्डेय संस्था प्राचार्य विजय कुमार मालवीय मौजूद थे। ज्ञात हो कि हायर सेकण्डरी परिणाम में प्रदेश की मेरिट सूची में उत्कृष्ट विद्यालय धार की छात्रा साक्षी राठौर ने गणित संकाय में प्रदेश की मेरिट में 484/500 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 7 वां स्थान प्राप्त किया है। साक्षी के पिता राजेश राठौर तिरला विकास खण्ड के खरमपुर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत है तथा माॅ आंगनवाडी कार्यकर्ता है । वही उत्कृष्ट विद्यालय की ही छात्रा निकिता कनेश ने जीव विज्ञान समूह में 467/500 93.40 प्रतिशत प्राप्त कर जिले की प्रावीण्य सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। निकिता के पिता राधूसिंह 34 वीं बटालियन धार में सेवारत है। साथ ही गणित संकाय से रिम्मी पाठक 462/500 92.40 प्रतिशत अंक के साथ संस्था में तृतीय रही। संस्था का परीक्षा परिणाम शत प्रतिषत रहते हुए गुणवत्ता पूर्ण रहा है। कुल 220 परीक्षार्थी में से 207 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। इनमें भी अधिकांश विद्यार्थी 75 से 95 प्रतिशतके बीच अंक लाकर सफल रहे है।