देवसर विधयाक ने 86 लाख 18 हजार की पुल का किया भूमि पूजन

पुल निर्माण से जनता का आवागमन होगा आसान,परेशानी से जनता होगी मुक्त
सिंगरौली।। विकास के दौर में भाजपा विधायक देवसर के सुभाष वर्मा ने जनता लिए लगातार कार्य करते हुए । चिनगीटोला में 86 लाख 18 हजार की पुल का भूमि पूजन किया जहाँ पुल चिनगीटोला पंचायत के व्योहार टोला से हड़हवा गांव के लोगो के लिए पुल बनने से जीवन मे आने जाने की समस्या से निकल जाएंगे। क्योंकि बरसात के दिनों में नदी में बाढ़ आने के वजह से लोगो को नदी पार करना बड़ा मुश्किल होता था जब कोई बीमार हो जाता है तो वहाँ तक गाड़ी नही जा पाती थी लेकिन अब देवसर विधायक के सहयोग से 86 लाख 18 हजार का भूमि पूजन कर जनता को परेशानियों से निकालने से जनता में काफी खुसी देखी गईं।
वही विधायक देवसर ने कहा कि देवसर की जनता के लिए हर विकास कार्य करने के लिए समर्पित हैं ,जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। पूर्व में कांग्रेस की सरकार थी लेकिन अब भाजपा की सरकार आ गई है जनता की हर समस्या का समाधान किया जाएगा चाहे वह रोड नाली पानी व कोई अन्य समस्या हो उसका निराकरण अधिकारियों को आदेश देकर समाधान कराया जाएगा।
देवसर विधायक ने विधानसभा क्षेत्र का विकास करने के लिए कलेक्टर से लेकर मुख्यमंत्री तक दर्जनों पत्र लिखे हैं चाहे वह स्टेडियम खेल मैदान का हो या रोड स्कूल तहसील आदि कार्यों का हो विधानसभा विकास संबंधित पत्र लिखकर कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री को संज्ञान में डाला गया है जल्द ही सभी समस्याओं का निराकरण हो जाएगा।।